सैफ का कहना है कि उनके करियर पर सरोज का गहरा प्रभाव है और उनका काम करने की नैतिकता बहुत ही मजबूत थी। वह रिहर्सल के दौरान अगर एक्प्रेशन ठीक नहीं होते थे, तो डांट देती थीं। उन्होंने सुपरहिट सॉन्ग 'ओले ओले' पर भी साथ काम किया, जिसने उन्हें डांसिंग का स्टार बना दिया था।