सलमान की एक्ट्रेस ने 6 साल आजमाई किस्मत, जब नहीं चला करियर तो इनसे की शादी, अब है 2 बच्चों की मां

मुंबई। 23 साल पहले 1998 में सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) 49 साल की हो गई हैं। 22 जनवरी, 1972 को मुंबई में पैदा हुईं नम्रता एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की बहन हैं। सलमान के साथ डेब्यू के बाद नम्रता की झोली में कुछ अच्छी फिल्में भी आईं लेकिन इनका क्रेडिट नम्रता से ज्यादा फिल्म के हीरो को मिला। यही वजह रही कि धीरे-धीरे उनका करियर ग्राफ नीचे आना शुरू हो गया। 2001 से 2004 के बीच उन्होंने 13 फिल्मों में काम किया, लेकिन सभी फ्लॉप रहीं। इस तरह 1998 में शुरू हुआ उनका फिल्मी करियर महज 6 साल में ही खत्म हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2021 4:11 PM IST
19
सलमान की एक्ट्रेस ने 6 साल आजमाई किस्मत, जब नहीं चला करियर तो इनसे की शादी, अब है 2 बच्चों की मां

फिल्मों में लगातार मिलती नाकामी के चलते नम्रता ने 10 फरवरी, 2005 को साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ शादी कर ली। दोनों की पहली मुलाकात 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। 

29

पांच साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। नम्रता के पति महेश बाबू उनसे उम्र में 3 साल छोटे हैं। नम्रता जहां, 49 साल की हो गई हैं, वहीं महेश बाबू अभी 46 साल के हैं। 

39

नम्रता और महेश बाबू के दो बच्चे बेटा गौतम कृष्णा और बेटी सितारा हैं। बेटे गौतम का जन्म 31 अगस्त, 2006 को हुआ था। वहीं 6 साल बाद नम्रता ने 20 जुलाई, 2012 को बेटी सितारा को जन्म दिया। शादी के बाद अब नम्रता पति के साथ हैदराबाद में रहती हैं। 

49

बता दें कि 1993 में मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद नम्रता सुर्खियों में आई थीं। वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी पांचवे नंबर पर रही थीं। ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने और कुछ साल मॉडलिंग करने के बाद नम्रता ने फिल्मों का रुख किया था। 

59

नम्रता ने अपने करियर में मेरे दो अनमोल रतन, हीरो हिंदुस्तानी, कच्चे धागे, पुकार, 'वास्तव', अलबेला, तेरा मेरा साथ रहे, मसीहा, प्राण जाए पर शान न जाए, तहजीब, चरस, इंसाफ और 'LOC कारगिल' जैसी फिल्मों में काम किया। 

69

वहीं नम्रता के पति महेश बाबू साउथ के सुपरस्टार हैं। 9 अगस्त, 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू ने महज 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में डेब्यू किया था। 1990 तक कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए बेक्र लिया।

79

महेश बाबू ने 1999 में बतौर लीड एक्टर 'राजा कुमारुदु' से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्होंने 'मुरारी' (2001), 'बॉबी' (2002), 'ओक्काडू' (2003), 'अर्जुन' (2004), 'पोकिरी' (2006), 'बिजनेसमैन' (2012), 'आगदु' (2014), 'ब्रह्मोत्सवम' (2016), स्पाइडर, भारत अने नेनु, महर्षि, सरिलेरू नीकेवरू सहित कई फिल्मों में काम किया है।

89

पति महेश बाबू और बच्चों गौतम और सितारा के साथ नम्रता शिरोडकर।

99

बेटी सितारा के साथ नम्रता के पति महेश बाबू।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos