बचपन में बेहद शरारती और जिद्दी थे सलमान, पिता से डांट और मां की मार भी खा चुके हैं भाईजान

मुंबई. सलमान खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले सलमान के लिए कहा जाता है कि वे बचपन में बेहद शरारती और जिद्दी थे। अगर वे किसी बात पर अड़ जाते थे तो उसे पूरा करके ही मानते थे। उनके इसी जिद्दीपन की वजह से उन्हें बचपन में पिता सलीम खान से डांट पड़ी और मां सलमा ने उनकी खूब पिटाई की। सलमान के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2019 7:51 AM IST / Updated: Dec 29 2019, 10:08 AM IST

16
बचपन में बेहद शरारती और जिद्दी थे सलमान, पिता से डांट और मां की मार भी खा चुके हैं भाईजान
सलमान बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई के बजाय खेलने के शौकीन थे। यही वजह थी कि उनके पिता सलीम ने उन्हें पढ़ने के लिए देश के अच्छे स्कूलों में शुमार ग्वालियर के सिंधिया बोर्डिंग स्कूल में भेजा। हालांकि यहां कि हाई-प्रोफाइल कैम्पस भी सलमान को पढ़ने के लिए मोटिवेट नहीं कर पाया।
26
बचपन में सलमान को स्टंट करने का बहुत शोक था। कई बार स्टंट करते-करते उनकी साइकिल भी टूट जाती थी। लेकिन बावजूद इसके सलमान कभी भी रिस्क लेने से नहीं घबराते थे। इसके अलावा सलमान को धूलभरी रोड पर जीप चलाने का भी शौक था। सलमान को जंगल की लाइफ हमेशा से अट्रैक्ट करती थी। उन्हें दूरदराज के गांवों में जाकर बैलगाड़ी चलाने, गाय-भैंसों का दूध पीने का भी शौक था।
36
बचपन में सलमान दूसरे बच्चों से काफी अलग थे। सलमान शरारती और जिद्दी थे। अगर एक बार उसने तय कर लिया कि उसे ये करना है तो फिर वो किसी की नहीं सुनता था। 12 साल की उम्र से ही वो 3 मीटर की छलांग लगाते थे। कई बार वो पथरीले रास्तों पर साइकिल चलाने और उसे सीढ़ियों पर चलाकर बैलेंस करने जैसे करतब करते थे।
46
सलमान बांद्रा स्थित स्टैनिस्लास कॉन्वेंट स्कूल में अक्सर एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करते थे। सलमान अपने स्कूल में काफी पॉपुलर थे लेकिन पढ़ाई नहीं बल्कि शरारतें करने के लिए।
56
सलमान ने अपने एक इंटरव्यू में खुद कहा था कि उन्हें स्कूल में प्रैंक (बच्चों के साथ शरारत) के लिए कई बार मार पड़ चुकी है। जब सलमान के पेरेंट्स को पता चलता था कि उन्हें स्कूल में शरारत करने के लिए सजा मिली है तो फिर यही सजा उन्हें घर पर भी मिलती थी।
66
सलमान ने 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म मैंने प्यार किया, बागी, साजन, हम आपके हैं कौन, अंदाज अपना अपना, करन अर्जुन, प्यार किया तो डरना क्या, तेरे नाम, हम साथ-साथ हैं, रेडी, दबंग, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos