सलमान खान को इंदौर से इतना लगाव रहा है कि एक बार यहां के दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए उन्होंने सिंधिया स्कूल, ग्वालियर की एक स्कूल ट्रिप पर जाने से मना कर दिया था। सलमान खान के चाचा नदीम खान ने बताया था, "उस वक्त वह 10 या 12 साल का रहा होगा। उसके स्कूल से एक ट्रिप मांडव जा रही थी। सलमान ने अपने टीचर्स को मीठी बातों में फंसाया और कहा कि वह ट्रिप से पहले अपने अंकल के घर इंदौर जाना चाहता है। टीचर को संदेह हुआ और वे सलमान के साथ इंदौर तक आ गया। लेकिन टीचर के वापस लौटते ही सलमान ने साफ़ कर दिया कि वह ट्रिप पर नहीं जा रहा है। मैंने इसकी फैमिली को फोन मिलाया और कहा कि सलमान यहां है, वह मांडव ट्रिप पर नहीं जा रहा है। वे उस पर खूब चिल्लाए, लेकिन सलमान मांडव ट्रिप पर नहीं गया।"