सलमान ने मनाया बॉडीगार्ड का बर्थडे लेकिन नहीं खाया केक, एक बोला- इतना भी क्या एटिट्यूड

Published : Dec 13, 2020, 03:20 PM IST

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) ने शनिवार को फिल्मसिटी में अपने बॉडीगार्ड जग्गी का बर्थडे मनाया। जग्गी के बर्थडे सलमान ने कुछ लोगों के साथ मिलकर केक कटवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान ब्लू टी-शर्ट और बढ़ी हुई दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। इस दौरान जग्गी ने केक काट कर जैसे ही सलमान को खिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो सलमान ने केक खाने से मना कर दिया। 

PREV
18
सलमान ने मनाया बॉडीगार्ड का बर्थडे लेकिन नहीं खाया केक, एक बोला- इतना भी क्या एटिट्यूड

दरसअल, जग्गी ने केक काटने के बाद सबसे पहले सलमान को खिलाने के लिए हाथ आगे बढाया, इस दौरान सलमान ने पहले तो मुंह खोला लेकिन बाद में केक खाने से पीछे हट गए। ये देख वहां मौजूद लोग हंसने लगे। बाद में जग्गी ने अपने पास खड़े दूसरे साथियों को केक खिलाया।

28

माना जा रहा है कि फिटनेस फ्रीक सलमान ने अपनी हेल्थ का ध्यान रखते हुए केक खाने से इनकार कर दिया हो। हालांकि वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने कहा- इतना भी क्या एटिट्यूड, वो कितने प्यार से खिला रहा था। वहीं एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई हिरण मार के खा जाते हैं पर केक नहीं खाते। एक और शख्स ने कहा- जन्मदिन पर जेब से हाथ निकालकर तालियां नहीं बजाते क्या?

38

बॉडीगार्ड्स की बात करें तो सलमान सबसे ज्यादा भरोसा अपने पुराने बॉडीगार्ड गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा पर करते हैं। शेरा पिछले 23 साल से सलमान की हिफाजत कर रहे हैं। शेरा अब सलमान के लिए सिर्फ एक कर्मचारी भर नहीं रह गए हैं, बल्कि सलमान की फैमिली उन्हें अपने घर के सदस्य की तरह ही मानती है।

48

सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं। कई बार उन्हें रास्ता साफ करने के लिए पांच-पांच किमी तक पैदल चलना पड़ता है। एक बार तो शेरा को रास्ता क्लियर करवाने के लिए कार से उतरकर 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था।
 

58

एक दोस्त के कहने पर शेरा ने फिल्मी सितारों व अन्य बिजनेसमैन को सिक्योरिटी प्रोवाइड कराने का काम शुरू किया। उन्होंने अपनी कंपनी का नाम बेटे के नाम पर 'टाइगर सिक्यूरिटीज' रखा है। एक इंटरव्यू में शेरा ने कहा था- मालिक ही मेरे लिए सबकुछ हैं। मैं उनके लिए अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा सकता हूं। वो मेरे भगवान हैं।

68

शुरुआत में शेरा कुछ एक्टर्स के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों की भारत में शूटिंग के दौरान उनके एक्टर्स के बॉडीगार्ड बने। 1995 शेरा के लिए तब टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, जब सोहेल खान ने सलमान के विदेशी दौरे के लिए शेरा की कंपनी से सर्विस मांगी। बाद में सोहेल ने शेरा से पूछा- भाई के साथ हमेशा रहोगे।

78

इसके बाद शेरा की सर्विस से खुश होकर सलमान खान ने हमेशा के लिए उन्हें अपना बॉडीगार्ड बना लिया। तबसे ही वे सलमान के फैमिली मेंबर की तरह हैं। 

88

शेरा के मुताबिक, वे एक दोस्त की तरह सलमान की हिफाजत करते हैं। शेरा मुंबई में सलमान के पड़ोस में रहते थे। बाद में उनके बॉडीगार्ड बन गए।

Recommended Stories