सलमान ने पनवेल फार्महाउस पर कूल तरीके से मनाया नया साल, Ex गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी थी साथ

मुंबई. सलमान खान ने नया साल अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में मनाया। हालांकि, ये सेलिब्रेशन बेहद कूल तरीके का था। फार्महाउस पर सलमान के साथ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीत बिजलानी, डेजी शाह और साजीद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला विशेष रूप से मौजूद थे। सलमान के फॉर्महाउस से जुड़ी कई फोटोज सामने आईं है। इन फोटोज संगीत बिजलानी और डेजी शाह मस्ती के मूड में नजर आ रही है। ये तीनों कभी फार्महाउस की सड़क पर चलते तो कभी चाय चुस्की देते नजर आईं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2020 4:12 PM / Updated: Jan 03 2020, 10:09 AM IST
110
सलमान ने पनवेल फार्महाउस पर कूल तरीके से मनाया नया साल, Ex गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी थी साथ
फॉर्महाउस पर सलमान की फैमिली का कोई भी मेंबर मौजूद नहीं था। केवल सोहेल खान का बेटा अपनी दोस्तों के साथ नजर आया। निर्वाण खान अपने दोस्तों के साथ फॉर्महाउस की पथरीली जमीन पर गाड़ी दौड़ाता नजर आया। इतना ही नहीं निर्वाण के दोस्त भी जमकर मस्ती करते नजर आए।
210
सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीत बिजलानी, डेजी शाह और साजीद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला मस्ती के मूड।
310
सोहेल खान का बेटा निर्वाण खान दोस्तों के साथ।
410
फॉर्महाउस में सलमान खान अपने मोबाइल में बिजी दिखे।
510
मस्ती के मूड में संगीत बिजलानी, डेजी शाह और साजीद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला।
610
दोस्तों को बैठाकर राइड करते निर्वाण खान।
710
चाय की चुस्की देते वर्धा नाडियाडवाला, संगीता बिजलानी और डेजी शाह।
810
पथरीली जमीन पर गाड़ी दौड़ता निर्वाण का दोस्त।
910
फॉर्महाउस पर चाय पीती वर्धा, संगीता और डेजी।
1010
राइड करते निर्वाण खान के दोस्त।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos