भांजी को देखने इस वजह से देर रात अस्पताल गए सलमान, नातिन से मिलने पत्नी के साथ पहुंचे सलीम खान

Published : Dec 28, 2019, 11:16 AM ISTUpdated : Dec 31, 2019, 05:37 PM IST

मुंबई.  सलमान खान 54 साल के हो गए हैं। सलमान की बहन अर्पिता खान ने भाई को बर्थडे पर नायाब तोहफा दिया। अर्पिता ने सलमान के बर्थडे के दिन ही बेटी आयत को जन्म दिया। सलमान की बहन अर्पिता शुक्रवार सुबह 8 बजे पति आयुष के साथ हिंदुजा अस्पताल पहुंची थी। उसके बाद कुछ देर बाद अर्पिता ने बेटी को जन्म दिया। अर्पिता से मिलने सबसे पहले अस्पताल मां हेलन पहुंची थी। हेलन के अलावा अर्पिता के जीजा अतुल अग्निहोत्री भी अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए। हालांकि, बर्थडे सेलिब्रेशन में बिजी सलमान भांजी को देखने देर रात अस्पताल पहुंचे। सलमान से मिलने और उन्हें जन्मदिन की बधाई देने बड़ी संख्या में फैन्स अस्पताल के बाहर मौजूद थे। सलमान, गर्लफ्रेंड यूलिया के साथ एक ही कार में अस्पताल पहुंचे। 

PREV
15
भांजी को देखने इस वजह से देर रात अस्पताल गए सलमान, नातिन से मिलने पत्नी के साथ पहुंचे सलीम खान
सलमान ने मुंबई के एक स्टूडियो में भी अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान सलमान ने दबंग 3, अक्षय कुमार की गुड न्यूज और कई अन्य फिल्मों के बारे में बातें कीं। सलमान से जब बातचीत के दौरान पूछा गया कि उन्होंने अपने दिन की शुरुआत कैसे की तो उन्होंने बताया, "मैं जगा और मैंने अपना फोन देखा, आयत का आना हमारे परिवार के लिए इससे बेहतर गिफ्ट नहीं हो सकता था।" एक रिपोर्टर ने जब सलमान से पूछा कि वह दूसरी बार मामा बनकर कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, "अभी हो गया मामा का, चाचा का, अब बाप बनना बाकी है।"
25
अर्पिता और आयुष की बेटी के नाम के बारे में बात करते हुए सलमान ने बताया, "दो नाम थे, सिफारा और आयत। अर्पिता ने आयत नाम चुना।" सलमान ने बताया कि उनके पिता बच्चों के लिए नाम सोचे थे। उन्होंने बताया, "आइडिया ये था कि अगर मेरा कोई बेटा या बेटी होती तो वो इसके बारे में पहले से तैयार थे, लेकिन अब ये नाम लिए जा चुके हैं।"
35
गर्लफ्रेंड के साथ भांजी को देखने पहुंचे मामा अरबाज खान।
45
छोटी बहन आयत को देखने अस्पताल पहुंचे भाई अरहान खान।
55
अर्पिता खान की बेटी को देखने संगीता बिजलानी और डेजी शाह अस्पताल पहुंची।

Recommended Stories