Salman Khan ने दिखाया दबंग लुक तो Shilpa Shetty की अदा से हिला एयरपोर्ट, इन सितारों का स्वैग भी हुआ वायरल

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने प्रभावशाली अभिनय और बेजोड़ स्वैग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने तीन दशक से अधिक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हाल ही में उनकी मूवी 'अंतिम:द फाइनल ट्रूथ ' ( Antim: The Final Truth) रिलीज हुई। इसमें एक बार फिर उनके काम की खूब तारीफ हुई। सलमान जब भी शहर से बाहर निकलते हैं कैमरा उनके पीछे लग जाती है। एयरपोर्ट पर सलमान खान को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) भी गॉर्जियस लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। अनिल कपूर को भी एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद किया गया। आइए नीचे देखते हैं कौन-कौन से सितारे पैपराजी के कैमरे में हुए कैद...

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2021 2:51 PM IST
19
Salman Khan ने दिखाया दबंग लुक तो Shilpa Shetty की अदा से हिला एयरपोर्ट, इन सितारों का स्वैग भी हुआ वायरल

सलमान खान को शनिवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वह एक बार फिर से अपने स्टाइल सेंस से सुर्खियां बंटोर रहे थे। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर चेक शर्ट पहन रखा था।  ब्लैक जींस और शूज  इनके लुक को बेहतरीन बना रहा था। 

29

एयरपोर्ट पर सलमान खान ने हाथ हिलाकर पैपराजी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कैमरे को पोज भी दिया। इनके साथ उनके बॉडी गार्ड शेरा भी नजर आए। 

39

सलमान खान टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। ये टाइगर फिल्म का तीसरा पार्ट है। सलमान खान के अपोजिट कैटरीना कैफ लीड रोल में होंगी। फिल्म की शूटिंग रूस में चल रही है। सलमान की इस फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा।

49

शिल्पा शेट्टी को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्होंने बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहन रखी थी। अदाकारा ने कैमरे को पोज भी दिया। वो बेहद ही गॉर्जियस लग रही थीं।

59

शिल्पा शेट्टी ने फ्लोर प्रिंट का लहंगा और टॉप पहन रखा था। गले में हार पहनकर वो अपने एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट की हुई थी। शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो टीवी शोज जज करती नजर आती हैं। इस बार वे भी सलमान खान के दबंग टूर का हिस्सा बनी हैं।

69

 बॉलीवुड की डांसिंग स्टार नोरा फतेही (Nora Fatehi) को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्होंने गाउन के ऊपर जैकेट पहन रखा था। उन्होंने मेकअप सिंपल रखा था। उनका यह बेहतरीन एयरपोर्ट लुक था। वर्कफ्रंट की बात करें तो गुरु रंधावा और नोरा फतेही का एक गाना 'डांस मेरी रानी' टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 21 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।

79

शाहिद कपूर को भी 18 दिसंबर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। उन्होंने हुड्डी पहन रखी थी और मास्क लगाकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते दिखें।  वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। वह फिल्ममेकर राज और कृष्णा की अपकमिंग वेब सीरीज में नजर आएंगे। 

89

सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से डेब्यू करने वालीं अभिनेत्री जरीन खान (Zareen Khan) को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी। बता दें कि अदाकारा का नाम ‘बिग बॉस’ फेम पूर्व कंटेस्टेंट शिवाशीष मिश्रा के साथ जोड़ा जा रहा है। 

99

पैपराजी ने अनिल कपूर और उनकी वाइफ  सुनीता कपूर को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। हमेशा की तरह एक्टर स्टाइलिश लुक में नजर आएं। अनिल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं, जिसमें वे नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी संग स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं।

और पढ़ें:

KAJAL RAGHAVANI ने भोजपुरी इंडस्ट्री का बताया 'काला' सच, अश्लीलता और जातिवाद का यहां चलता है खेल

Pushpa First Day Collection: Allu Arjun की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, इन 2 सुपरस्टार को पछाड़ा

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की शादी इस शख्स की वजह से नहीं हो पाई अभी तक, 'विलेन' ने खुद बताई कहानी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos