शाहरुख-गौरी से सनी लियोनी तक, जब बॉलीवुड सेलेब्स ने होली पर जमकर मचाया हुड़दंग, PHOTOS

Published : Mar 29, 2021, 01:46 PM IST

मुंबई। देशभर में 29 मार्च को होली (Holi) का त्योहार मनाया गया। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस बार आम लोगों की तरह ही बॉलीवुड स्टार्स की होली भी थोड़ी फीकी ही है। वैसे, सेलेब्रिटी इस त्योहार को मौज-मस्ती के साथ ही मनाना पसंद करते हैं, लेकिन कोरोना ने सारा मजा किरकिरा कर दिया है। हालांकि बीते कुछ सालों की बात करें तो बॉलीवुड स्टार्स होली खेलने में किसी से पीछे नहीं रहे। यहां तक कि कभी राइवल रहे शाहरुख-सलमान भी एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर होली खेल चुके हैं। होली पर स्टार्स अपना सेलेब्रिटी टैग छोड़कर रंगों में ऐसे रंग जाते हैं कि आम लोगों में और उनमें कोई फर्क नहीं रह जाता है। इस पैकेज में देखते हैं पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड स्टार्स के होली सेलिब्रेशन की PHOTOS...

PREV
111
शाहरुख-गौरी से सनी लियोनी तक, जब बॉलीवुड सेलेब्स ने होली पर जमकर मचाया हुड़दंग, PHOTOS

पत्नी गौरी के साथ होली खेलते शाहरुख। दूसरी ओर होली पर सनी लियोनी ने मचाया कुछ ऐसा हुड़दंग।

211

पति श्रीराम नेने के साथ होली के मौके पर माधुरी दीक्षित। दूसरी ओर होली पर राखी सावंत और  सोफिया हयात।

311

शाहरुख के कंधे पर हाथ रख सलमान ने कभी ऐसे खेली थी होली। दूसरी ओर पत्नी गौरी के साथ शाहरुख।

411

होली पर कुछ इस अंदाज में नजर आए थे अक्षय कुमार। दूसरी ओर पति जीन गुडइनफ के साथ प्रिटी जिंटा। 

511

होली के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा का अंदाज। दूसरी ओर बच्चों के साथ होली सेलिब्रेट करतीं करिश्मा कपूर।

611

पिछले साल होली के दौरान प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनास के साथ कुछ इस तरह नजर आई थीं।

711

पत्नी सुनीता, बेटी टीना और बेटे के साथ होली के मौके पर गोविंदा। 

811

होली के दौरान उर्वशी रौतेला और टीना दत्ता।

911

पिछले साल कैटरीना कैफ ने कुछ इस अंदाज में मनाई थी होली।

1011

होली के मौके पर मां तनुजा के साथ काजोल और उनकी छोटी बहन तनीषा मुखर्जी।

1111

होली के दौरान अलग-अलग मौकों पर सलमान-शाहरुख, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और अजय देवगन। 

Recommended Stories