समीरा ने अपने 11 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया। इनमें 'मुसाफिर', 'डरना मना है', 'प्लान', 'टैक्सी नंबर 9211', 'नक्शा', फूल एंड फाइनल, वन टू थ्री, कालपुरुष, दे दनादन, रेड अलर्ट और चक्रव्यहू जैसी कई फिल्में शामिल हैं। बॉलीवुड के अलावा, उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है।