मोर का तख्त और कोहीनूर बड़ी मशक्कत से मिलता है, छिनने से नहीं, दमदार डायलॉग्स से भरी है 'पानीपत'

मुंबई. अर्जुन कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'पानीपात' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त के अलावा कृति सेनन ने भी लीड रोल प्ले किया था। मूवी को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन और भव्य सेट देखने के लिए मिल रहा है। इसके दमदार डायलॉग्स की भरमार हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 4:43 PM
15
मोर का तख्त और कोहीनूर बड़ी मशक्कत से मिलता है, छिनने से नहीं, दमदार डायलॉग्स से भरी है 'पानीपत'
फिल्म 'अग्नीपथ' के बाद इस मूवी में संजय दत्त का खौफनाक लुक देखने के लिए मिल रहा है। मूवी में संजय अफगानिस्तान के एक क्रूर राजा अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे हैं।
25
वहीं, अर्जुन कपूर सदाशिव राव भाऊ के किरदार में हैं और कृति सदाशिव राव भाऊ की दूसरी पत्नी पार्वती बाई के रोल में हैं।
35
संजय-अर्जुन की फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो अब्दाली और मराठाओं के बीच 14 जनवरी 1761 में हुई थी।
45
अब्दाली और मराठाओं के बीच इस युद्ध ने इतिहास बदल दिया था। फिल्म में मोहनीश बहल, जीनत अमान और पद्मिनी कोल्हापुरी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
55
फिल्म 'पानीपत' 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos