जन्मदिन पर घर पहुंचे फैंस को संजय दत्त ने दिया तोहफा, सबके साथ ली सेल्फी, देखें तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क. शुक्रवार को बॉलीवुड के बाबा यानि संजय दत्त ने घर पर अपना 63वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने घर पहुंचे फैंस के साथ सेल्फी भी कैप्चर करवाईं। संजय और उनके फैंस की इस मीट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। संजू के फैंस उन्हें इसके लिए शुक्रियाअदा कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस उनके जेस्चर की भी तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा संजय के इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वहीं पत्नी मान्यता ने साेशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें विश किया। आप भी देखें तस्वीरें...  

Akash Khare | Published : Jul 29, 2022 4:20 PM IST
15
जन्मदिन पर घर पहुंचे फैंस को संजय दत्त ने दिया तोहफा, सबके साथ ली सेल्फी, देखें तस्वीरें

संजू ने शाम को अपने घर के बाहर आकर इन सभी फैंस का अभिवादन किया। सभी से हाथ भी मिलाया और उनके फोन लेकर उनके साथ सेल्फी भी कैप्चर की।

25

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद साोशल मीडिया पर लोग संजय को 'बाहर से गरम और अंदर से नरम' बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों उन्हें 'सोने के दिल वाला इंसान' भी बुलाया।

35

जहां एक तरफ लोग संजय पर प्यार बरसा रहे हैं वहीं कुछ उन्हें 'शमशेरा' के बहाने अभी भी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैं शर्त लगा सकता हूं कि अगर इतने लोग शमशेरा देखने जाते तो फिल्म कुछ पैसे कमा लेती।' 

45

वहीं इस मौके पर संजय की पत्नी मान्यता ने उनकी यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय रॉकस्टार। कीप रॉकिंग एंड इंस्पायरिंग'

55

बता दें कि संजय की फिल्म 'शमशेरा' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी, क्योंकि इस फिल्म के साथ रणबीर कपूर 4 साल के बाद बिग स्क्रीन पर लौटे थे। 150 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 38.85 करोड़ की कमाई कर पाई है। हाल ही में संजय ने एक इमोशनल नोट शेयर करके फिल्म के फ्लॉप होने की वजह बताई थी।

और पढ़ें...

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर आया विद्या बालन का रिएक्शन,बोलीं- 'हमें भी आंखें सेंकने दीजिए'

'गदर' के सेट पर हुई थी कपिल शर्मा की पिटाई, तमाचा मारकर एक्शन डायरेक्टर ने निकाल दिया था सेट से बाहर

रश्मिका संग रिश्ते पर हुए सवाल तो विजय ने दिया यूं जवाब, इस एक्ट्रेस को बताया इंडिया की मोस्ट डिजायरेबल वुमन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos