मुन्नाभाई MBBS @ 17 : अब ऐसी दिखने लगी संजय दत्त की ये हीरोइन, फिल्में छोड़ अब करने लगी ये काम

Published : Dec 20, 2020, 07:10 PM ISTUpdated : Dec 23, 2020, 10:19 AM IST

मुंबई. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (rajkumar hirani) की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस (munna bhai mbbs) की रिलीज को 17 साल पूरे हो गए है। 2003 में रिलीज हुई फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हिरानी की बतौर डायरेक्टर यह डेब्यू फिल्म थी। फिल्म संजय दत्त (sanjay dutt) के साथ ग्रेसी सिंह (gracy singh) लीड रोल में थी। टीवी (tv) शो अमानत (ammanat) से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली ग्रेसी सिंह ने आमिर खान की फिल्म लगान (lagaan)के लिए टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया था। हालांकि, कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वे अचानक गायब हो गई। फिर उन्होंने दोबारा टीवी की दुनिया का रुख किया। 2015 से वे टीवी शो संतोषी मां में नजर आ रही है। वैसे, आपको बता दें कि ग्रेसी सिंह के लुक में भी काफी चेंज आ गया है। उनका वजन बढ़ गया है, जिससे उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है। आज आपको फिल्म से जुड़े कुछ फैक्ट्स बताने जा रहे हैं... 

PREV
19
मुन्नाभाई MBBS @ 17 : अब ऐसी दिखने लगी संजय दत्त की ये हीरोइन, फिल्में छोड़ अब करने लगी ये काम

ग्रेसी ने बॉलीवुड में एंट्री तो बहुत ही शानदार की लेकिन धीरे-धीरे उनका करियर बी-ग्रेड फिल्मों और टीवी पर आकर रूक गया। आज वो लाइमलाइट से पूरी तरह दूर है।

29

ग्रेसी ने एक इंटरव्यू में कहा था मैं मेहनत कर सकती हूं, चापलूसी नहीं। फिल्म इंडस्ट्री की खेमेबाजी मुझे समझ नहीं आती। रोल हासिल करने के लिए प्रोड्यूसर के पास जाना, पार्टी अटैंड करना, ये सब मुझे पंसद नहीं था। मुझे पता ही नहीं चला कि कब मेरे पास काम आना बंद हो गया।

39

फिल्मों में गुंजाइश न देखते हुए उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना लीं और दोबारा टीवी पर एंट्री कीं। उन्होंने संतोषी मां शो में लीड रोल प्ले किया। इससे उन्हें पहचान मिली। ग्रेसी सिंह ने 2009 में डांस अदादमी शुरू की थी, जहां वे डांस सिखाती है।

49

फिल्म में संजय दत्त के काम को खूब पसंद किया गया था। उनके करियर की यह बेहतरीन फिल्मों में से एक है। शायद कम ही लोग जानते है कि इस फिल्म को कई सुपरस्टार्स ने ठुकरा दिया था उसके बाद यह फिल्म संजय दत्त की झोली में आई थी।

59

हिरानी ने सबसे पहले फिल्म का ऑफर शाहरुख खान को दिया था। उन्होंने काम करने से मना कर दिया। फिर ये रोल विवेक ओबेरॉय और जिमी शेरगिल को दिया गया और आखिर में संजय दत्त ने यह फिल्म की।

69

राजकुमार हिरानी की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी। वे फिल्म में सबकुछ रियर रखना चाहते थे। यही वजह है कि फिल्म का एक सीन असली डेड बॉडी पर फिल्माना चाहते थे लेकिन सबकी भावनाओं का ध्यान रखते हुए ऐसा नहीं किया गया और ये सीन जिंदा लोगों पर फिल्माया गया।

79

आपको बता दें कि इस फिल्म संजय दत्त के पिता सुनील दत्त भी नजर आए थे। फिल्म में दोनों बाप-बेटे का किरदार निभाया था। वहीं, फिल्म में मुन्ना और सर्किट की जोड़ी ने भी खूब धमाल मचाया था। 

89

ग्रेसी सिंह से पहले यह फिल्म रानी मुखर्जी को ऑफर हुई थी। लेकिन डेट की प्रॉब्लम्स की वजह से उन्होंने काम करने से मना कर दिया था। 

99

हिरानी ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था- फिल्म के आखिर में मुन्नाभाई (संजय दत्त) और सुमन (ग्रेसी सिंह) की शादी की एक फोटो दिखानी थी। सिर्फ एक फोटो की शूटिंग के लिए 40-50 हजार का खर्चा होने वाले थे, जिसके लिए वे तैयार नहीं थे। पुणे में जिस जगह फिल्म की शूटिंग चल रही थी, उसके कुछ ही दूरी पर एक शादी हॉल था। हिरानी ने अपने असिस्टेंट को भेजकर हॉल के मैनेजर से शूटिंग के लिए जगह मांगी, जिसके लिए वे राजी हो गए।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories