हिरानी ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था- फिल्म के आखिर में मुन्नाभाई (संजय दत्त) और सुमन (ग्रेसी सिंह) की शादी की एक फोटो दिखानी थी। सिर्फ एक फोटो की शूटिंग के लिए 40-50 हजार का खर्चा होने वाले थे, जिसके लिए वे तैयार नहीं थे। पुणे में जिस जगह फिल्म की शूटिंग चल रही थी, उसके कुछ ही दूरी पर एक शादी हॉल था। हिरानी ने अपने असिस्टेंट को भेजकर हॉल के मैनेजर से शूटिंग के लिए जगह मांगी, जिसके लिए वे राजी हो गए।