इसके बाद दोनों ने साथ में 16 फिल्में कीं। ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया, 9 सालों तक पर्दे पर राज-नरगिस की जोड़ी हिट बनी रही। नरगिस ने अंदाज, बरसात, मीना बाजार, हलचल, आवारा, श्री 420, मदर इंडिया, मिस इंडिया, रात और दिन, लाजवंती, अदालत, चोरी चोरी और परदेसी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।