Published : Feb 07, 2020, 06:32 PM ISTUpdated : Feb 13, 2020, 10:24 AM IST
मुंबई. कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। कोई जिम के बाहर तो कोई फिल्म स्क्रीनिंग में तो कोई दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए नजर आया। इनके अलावा कुछ सेलेब्स अलग-अलग शहरों में भी स्पॉट हुए। संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्मों की सफलता के लिए साईं बाबा के दरबार माता टेकने पहुंचे। साईं के दरबार से उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। संजय की अपतमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज', 'तोरबाज', 'शमशेरा', 'केजीएफ 2' सहित अन्य हैं।
आपको बता दें कि एक ओर जहां संजय साईं के दरबार दर्शन करने पहुंचे वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी मान्यता मालदीव में हॉलिडे एन्जॉय कर रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद बोल्ड ड्रेस में फोटो शेयर की है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- Go where the WiFi is weak and the breeze is strong....a place where you feel most alive 🌊.
211
छोटे भाई का हाथ थामे उसे संभालती नजर आई सनी लियोनी की 4 साल की बेटी निशा।
311
भाई अरमान जैन की शादी एन्जॉय करने के बाद जिम के बाद के बाहर स्पॉट हुई करीना कपूर।
411
अपने डॉगी के साथ घूमती दिशा पाटनी।
511
करन जौहर के बच्चों के बर्थडे में ड्रेम बजाते तैमूर अली खान।
611
प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर के नाम पर मुंबई के एक चौक का नाम रखा गया। इस मौके पर पूरी कपूर फैमिली एक ही फ्रेम में नजर आईं।
711
फिल्म निकक्मा के प्रमोसन के दौरान शिल्पा शेट्टी।
811
फिल्म मलंग की स्क्रीनिंग के दौरान अनिल कपूर और सोनम कपूर।
911
करन जौहर के बच्चों के बर्थडे में करीना कपूर, ट्विंकल खन्ना और रानी मुखर्जी।
1011
मलंग फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दिशा पाटनी और नोहा फतेही।