मुंबई। अनिल कपूर की भतीजी और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का एक फोटो सामने आया है। इसमें शनाया डांस क्लास के बाहर कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने लोअर के साथ स्लीपर पहन रखी है। शनाया का यह फोटो सोशल मीडिया पर आते ही लोग उनका मजाक उड़ाने लगे। एक शख्स ने कहा- ''कुपोषण का शिकार हो गई, कोई इसे खाना खिलाओ।'' वहीं एक और शख्स ने लिखा- ''अपने पहले वीडियो में रानू मंडल भी इससे ज्यादा हेल्दी दिख रही थी।'' View this post on Instagram #shanayakapoor snapped at dance class #viralbhayani @viralbhayani A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Sep 15, 2019 at 11:17pm PDT
शनाया कपूर शाहरुख की बेटी सुहाना खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या की बेस्ट फ्रेंड हैं। तीनों को अक्सर पार्टीज और रेस्टोरेंट में साथ चिल करते देखा जा सकता है।
25
कुछ दिनों पहले शनाया की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वो बहन खुशी कपूर के साथ पूल किनारे पोज दे रही थीं। इसके साथ ही एक और फोटो में शनाया अपनी मां महीप के साथ नजर आई थीं। बता दें कि यह फोटो तब की है, जब कपूर फैमिली एक शादी में शामिल होने के लिए बाली पहुंची थी।
35
कुछ दिनों पहले शनाया की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वो बहन खुशी कपूर के साथ पूल किनारे पोज दे रही थीं। इसके साथ ही एक और फोटो में शनाया अपनी मां महीप के साथ नजर आई थीं। बता दें कि यह फोटो तब की है, जब कपूर फैमिली एक शादी में शामिल होने के लिए बाली पहुंची थी।
45
संजय कपूर ने इसी साल फरवरी में बेटी शनाया की बॉलीवुड एंट्री का अनाउंसमेंट किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "नई शुरुआत, नई यात्रा के लिए शनाया को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"
55
चंकी पांडे की बेटी अनन्या और शाहरुख की बेटी सुहाना खान के साथ शनाया आउटिंग के दौरान शनाया कपूर।