लेकिन, जब अक्टूबर 2020 में सपना ने बेटे को जन्म दिया तो उनके फैंस के लिए ये खबर हैरान करने वाली थी। दरअसल, फैंस को ये नहीं पता था कि वो शादीशुदा हैं। इसके बाद, वीर फेसबुक लाइव आए और इस दौरान वो काफी नाराज हो गए। उन्होंने सपना के मां बनने की पोस्ट पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं पर जमकर भड़ास निकाली। वीर ने कहा कि वह पिता बन चुके हैं, लेकिन इस बात से दुखी हैं कि लोग अब भी बेहद अश्लील और भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं।