PHOTOS: करन जौहर ने लंबे समय बाद दी पार्टी, सारा और अनन्या के साथ शाहरुख की पत्नी गौरी भी आईं नजर

मुंबई। फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) को बॉलीवुड में ग्रैंड और लैविश पार्टी देने के लिए जाना जाता है। हालांकि कोरोना के दौर में लंबे समय से उन्होंने कोई पार्टी ऑगनाइज नहीं की। हालांकि अब लंबे वक्त बाद करण जौहर की ओर से एक हाउस पार्टी रखी गई, जिसमें सैफ की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan), चंकी पांडे की बेटी अनन्या (Ananya Pandey) के अलावा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और शाहरुख की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) जैसे सेलेब्स पहुंचे। इस दौरान सारा और अनन्या ने जमकर फोटो खिंचाई। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2021 2:54 PM
18
PHOTOS: करन जौहर ने लंबे समय बाद दी पार्टी, सारा और अनन्या के साथ शाहरुख की पत्नी गौरी भी आईं नजर

एक फोटो में सारा अली खान और अनन्या पांडे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो में तीनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान मनीष मल्होत्रा ब्लैक सूट में नजर आए।

28

करन जौहर की हाउस पार्टी में सारा और अनन्या एक ही गाड़ी से पहुंची थीं। इस दौरान सारा  जहां ऑरेंज टॉप में दिखीं तो वहीं अनन्या ने व्हाइट टॉप और जीन्स पहन रखी थी। 
 

38

पार्टी में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी नजर आईं। हालांकि इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का मास्क पहन रखा था। 
 

48

पार्टी के दौरान सारा और अनन्या ने मनीष मल्होत्रा के साथ गेट पर ही जमकर फोटो खिंचवाईं।

58

पार्टी के दौरान मनीष मल्होत्रा सारा और अनन्या के साथ एन्जॉय करते हुए।

68

पार्टी में पहुंचने से पहले सारा अली खान ने कार में मास्क लगा रखा था, लेकिन पार्टी में आते ही उन्होंने अपना मास्क हटा दिया।

78

इनके अलावा न्यूली वेड्स गौहर खान पति जैद दरबार का हाथ थामे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।

88

वहीं टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा रिजवान साजन के साथ नजर आईं। दूसरी ओर मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर तारा सुतारिया स्पॉट हुईं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos