Published : Jan 11, 2020, 07:46 PM ISTUpdated : Jan 12, 2020, 01:18 PM IST
मुंबई। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान शनिवार को मां अमृता सिंह के साथ मंदिर पहुंचीं। सारा ने जुहू स्थित शनि मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान सारा व्हाइट कलर के शरारा सूट में नजर आईं। मंदिर से बाहर आते वक्त सारा और उनकी मां के माथे पर तिलक लगा हुआ था। बता दें कि सारा जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म 'लव आजकल 2' भी जल्द ही आने वाली है।