पार्टी में ग्लैमरस लुक में पहुंचीं टाइगर की एक्ट्रेस तो मां और भाई के साथ दिखी सैफ की बेटी

Published : Oct 28, 2019, 07:00 PM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने जुहू स्थित घर पर ग्रैंड दिवाली पार्टी रखी। इसमें लगभग पूरा बॉलीवुड उमड़ा। पार्टी में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में टाइगर श्रॉफ की एक्ट्रेस रहीं तारा सुतारिया भी पहुंचीं। इस दौरान तारा ग्लैमरस लुक में नजर आईं। तारा ने साड़ी पहनी थी। वहीं सैफ अली खान की बेटी सारा मां अमृता और भाई इब्राहिम के साथ नजर आईं। इस दौरान सारा लाल रंग के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इब्राहिम जहां ब्लू-गोल्डन कुर्ते में दिखे तो उनकी मां अमृता भी लाल रंग की ड्रेस में नजर आईं। इनके अलावा जाह्नवी कपूर भी गोल्डन कलर की ग्लैमरस ड्रेस में दिखीं।   

PREV
111
पार्टी में ग्लैमरस लुक में पहुंचीं टाइगर की एक्ट्रेस तो मां और भाई के साथ दिखी सैफ की बेटी
जलसा में हुई दिवाली पार्टी में तारा सुतारिया, जाह्नवी कपूर और सैफ की बेटी सारा अली खान।
211
पार्टी के दौरान मेहमानों का स्वागत करतीं अमिताभ की बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक बच्चन।
311
जलसा की दिवाली पार्टी में सैफ के बेटे इब्राहिम और बेटी सारा।
411
अमिताभ की दिवाली पार्टी में पापा जितेन्द्र, भाई तुषार और मां शोभा कपूर के साथ पहुंचीं एकता कपूर।
511
बिग बी की दिवाली पार्टी में टाइगर श्रॉफ के साथ बात करतीं श्रद्धा कपूर।
611
मां अमृता सिंह और बहन सारा अली खान के साथ इब्राहिम।
711
पत्नी सुप्रिया और बेटी श्रिया के साथ सचिन पिलगांवकर।
811
बेटे और पति परमीत सेठी के साथ पहुंचीं अर्चना पूरन सिंह।
911
मां अमृता और भाई इब्राहिम के साथ सारा अली खान।
1011
पार्टी में कुछ इस अंदाज में नजर आईं तापसी पन्नू।
1111
गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ पहुंचे राजकुमार राव। दूसरी ओर पत्नी मिनी माथुर के साथ डायरेक्टर कबीर खान।

Recommended Stories