पूल साइड बिकिनी में नजर आई सारा अली खान, ट्रे में ढेर सारा नाश्ता लेकर बैठी दिखी सैफ की बेटी

Published : Jan 02, 2020, 06:59 PM ISTUpdated : Jan 06, 2020, 09:56 AM IST

मुंबई.  सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। वे मालदीव में अकेले नहीं बल्कि छोटे भाई इब्राहिम अली खान के साथ है। वेकेशन एन्जॉय करते कुछ फोटो सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटो में पूल साइड बिकिनी में नजर आ रही हैं। सारा पूल साइड एक ट्रे में ढेर सारा नाश्ता लेकर बैठी है। शेयर की फोटो पर सारा ने कैप्शन लिखा है- 'Muffins and cupcakes for breakfast 🧁 If only days like this could last 🧿☀️ 🦩💗💓🌊'. 

PREV
17
पूल साइड बिकिनी में नजर आई सारा अली खान, ट्रे में ढेर सारा नाश्ता लेकर बैठी दिखी सैफ की बेटी
कुछ फोटोज में सारा भाई इब्राहिम के साथ पूल में नजर आ रही हैं। एक फोटो में वे भाई के साथ किसी बात पर चर्चा करते हुए टेंशन में भी नजर आ रही हैं। इन फोटोज पर सारा ने कैप्शन लिखा- 'When feeling blue isn’t a bad thing 🐳🐬💙🧿'.
27
सारा ने 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। इसी साल वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बा में भी नजर आईं थी।
37
सारा ने एक इंटरव्यू में कहा था- "लोग बोझ और दबाव जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मैं इसमें यकीन नहीं रखती। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना बोझ या दबाव लेना चाहते हैं। दरअसल, मैं जानती हूं कि फिल्म बैकग्राउंड से आने की वजह से मुझे ज्यादा अटेंशन से गुजरना पड़ता है। लेकिन मैं इसे बोझ की तरह नहीं लेती।"
47
सारा ने एक बातचीत में कहा था कि अगर वे एक्ट्रेस नहीं बनतीं तो लॉयर या पॉलिटिशियन होतीं। सारा के मुताबिक वे 'अभी कोई देरी नहीं हुई' में यकीन करती हैं और आगे जाकर राजनीति में एंट्री ले सकती हैं।
57
सारा का जन्म 12 अगस्त, 1993 को हुआ था। नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा ने अपनी पढ़ाई कोलंबिया यूनिवर्सिटी (न्यूयॉर्क) से पूरी की है।
67
सैफ का बेटा इब्राहिम लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान इब्राहिम ने अपने पिता सैफ के साथ संबंधों को लेकर बातचीत की थी।
77
इब्राहिम ने कहा था- 'अक्सर कई मौकों पर घर के कई लोग मुझे कहते हैं कि मैं बिल्कुल पापा की तरह दिखता हूं। मेरे लिए उनका साथ बहुत जरूरी हैं और हमेशा वो मुझे सही दिशा दिखाते हैं।'

Recommended Stories