पापा की फिल्म देखने पहुंची सारा भीड़ में फंसी, मुश्किल से दोस्तों का हाथ पकड़े बैठ पाई कार में

Published : Jan 11, 2020, 11:19 AM ISTUpdated : Jan 13, 2020, 09:53 AM IST

मुंबई.  अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म तान्हाजी शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पापा सैफ की फिल्म देखने बेटी सारा अली खान भी पहुंची। सारा फ्रेंड्स के साथ फिल्म देखने शुक्रवार को थिएटर पहुंची। फिल्म देखने के बाद जैसे ही वह बाहर निकली भीड़ में बुरी तरह फंस गईं और उन्हें बाहर मुश्किल हो गया था। आपको बता दें कि फिल्म तान्हाजी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 16 करोड़ रुपए की कमाई की। 

PREV
15
पापा की फिल्म देखने पहुंची सारा भीड़ में फंसी, मुश्किल से दोस्तों का हाथ पकड़े बैठ पाई कार में
अपने बीच सारा को देख फैन्स क्रेजी हो गए। हर कोई उनके साथ अपनी सेल्फी क्लिक करवाने के उमड़ पड़ा। सारा अपनी फ्रेंड्स का हाथ पकड़कर मुश्किलों से कार कर तक पहुंची। कार में बैठने के बाद भी फैन्स से उनकी कार को चारों ओर से घेर लिया।
25
फैन्स को क्रेजी होता देख सारा को अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थी और उन्होंने हाथों से अपना चेहरा ढक लिया।
35
सारा इस मौके पर व्हाइट कलर का सलवार सूट पहने थी। इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी।
45
चेहरा छुपाकर हंसती नजर आई सारा अली खान।
55
फिल्म देखने से पहले सारा एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुईं।

Recommended Stories