इन तस्वीरों को देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। वो तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैंस ने तो सारा अली खान को चौदहवीं का चांद कह दिया। एक ने कहा कि आपके चमकते चेहरे का राज क्या हैं। इसके अलावा खूबसूरत, ग्लैमरस , स्टनिंग से तो सारा का यह पोस्ट भरा हुआ है।