Published : Jan 12, 2020, 12:00 PM ISTUpdated : Jan 12, 2020, 12:04 PM IST
मुंबई. सैफ की बेटी सारा अली खान फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। काफी समय से वो कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई नहीं दी हैं। अब ऐसे में हाल ही में सारा को डायरेक्टर दिनेश विजान के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। जहां, उनके साथ कार्तिक आर्यन भी नजर आए।
इस जोड़ी को लंबे समय के बाद साथ देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। कार्तिक ने इस दौरान ब्लू ब्लेजर, जींस और व्हाइट शर्ट पहनी थी। इसके साथ ही सारा ने व्हाइट कलर का शरारा पहना हुआ था। इस ड्रेस में सारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
27
सारा और कार्तिक एक-दूसरे से मिले और बात भी की। दोनों आपस में काफी खुश थे। एक-दूसरे के साथ मस्ती मजाक कर दोनों ने हंसी के ठहाके भी लगाए, जो कि इन फोटोज में साफतौर से देखने के लिए मिल रहा है।
37
मालूम हो कार्तिक आर्यन सारा अली खान का क्रश थे। सारा एक बार पापा सैफ के साथ कॉफी विद करण में शिरकत की थी। जहां उन्होंने कार्तिक को अपना क्रश बताया था और उन्हें डेट करने की इच्छा जताई थी। तभी से दोनों को साथ में कई बार देखा गया और इनके रिलेशनशिप में होने की खबरें भी आने लगी थी।
47
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि सारा और कार्तिक ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया, लेकिन बाद में दोनों ने अपना-अपना रास्ता अलग कर लिया। इतना ही नहीं इम्तियाज अली की 'लव आज कल 2' की शूटिंग के दौरान सारा और कार्तिक को दिल्ली की सड़कों पर बाइक से घूमते हुए भी देखा गया था।
57
कहा जाता है कि ब्रेकअप होने के बाद सारा और कार्तिक कुछ समय पहले हुए निकलोडियन अवॉर्ड्स के दौरान दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज करते भी दिखे थे, हालांकि अब लगता है कि दोनों ने पब्लिक में दोबारा साथ दिखने का फैसला कर लिया है।
67
बहरहाल, सारा और कार्तिक की जोड़ी एक साथ फिल्म 'लव आजकल 2' में बड़े पर्दे पर साथ में देखने के लिए मिलेगी। इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। हाल ही में कार्तिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब से सारा ने कॉफी विद करण में उनका नाम लिया है तभी से वे सारा के साथ काम करने का इंतजार कर रहे थे।
77
इसके अलावा कार्तिक ने सारा और अपने निकनेम Sartik के बारे में भी बात की, जो कि उन्हें फैंस से मिला है। इस पर उन्होंने कहा, 'ये जो Sartik शब्द शुरू हुआ है, ये किसी फिल्म के आने से पहले कभी नहीं हुआ। एक स्क्रीन पर साथ में देखने से पहले ये शुरू हुआ है। मैं उम्मीद करता हूं लोग हमें पर्दे पर भी पसंद करेंगे।'