देर रात कार्तिक के साथ एक ही कार में नजर आई सैफ की बेटी सारा, कैमरे देख कपल ने छुपाया चेहरा

मुंबई। सैफ अली खान की बेटी सारा और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल 2' इस वेलेंटाइन डे को रिलीज हो रही है। इसी सिलसिले में दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। हाल ही में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन देर रात एक साथ एक ही कार में नजर आए। यह कार सारा की बिल्डिंग के बाहर दिखी। इस दौरान मीडिया फोटोग्राफर्स ने दोनों की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद कर लीं। कैमरा देखते ही सारा और कार्तिक ने अपना चेहरा छुपाने की खूब कोशिश की, लेकिन वो इससे बच नहीं पाए। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2020 4:49 PM / Updated: Feb 04 2020, 01:22 PM IST
17
देर रात कार्तिक के साथ एक ही कार में नजर आई सैफ की बेटी सारा, कैमरे देख कपल ने छुपाया चेहरा
इस दौरान कार्तिक आर्यन ने फोटोग्राफर्स से गुजारिश भी की कि वो फोटो न खीचें लेकिन बावजूद इसके कपल की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं।
27
बता दें कि करन जौहर के चैट शो में सारा खुद पापा सैफ के सामने कबूल कर चुकी हैं कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। अब दोनों का इस तरह से देर रात कार में घूमना इस बात की ओर इशारा करता है कि कपल एक-दूजे को डेट कर रहा है।
37
दिल्ली के अस्पताल में भर्ती पापा ऋषि कपूर को देखने के बाद आलिया के साथ मुंबई लौटे रणबीर कपूर।
47
बांद्रा स्थित जिम के बाहर कुछ इस अंदाज में नजर आईं मलाइका अरोड़ा।
57
मुंबई में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर इस अंदाज में दिखी शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा।
67
वर्सोवा जेट्टी में शूटिंग के दौरान कुछ ऐसे थे कियारा आडवाणी के एक्सप्रेशन।
77
मुंबई में एक शूटिंग के दौरान गुलशन कुमार की बहू दिव्या खोसला कुमार।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos