मां नहीं चाहती थी की बेटा एक्टर बनें, 60 साल की उम्र में घर - घर फेमस हुए कटप्पा

बॉलीवुड डेस्क : बाहुबली फिल्म के फेमस एक्टर कटप्पा उर्फ सत्यराज (Sathyaraj) अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे अबतक 200 से ज्यादा तमिल, तेलुगु और हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि सत्यराज को असली पहचान डायरेक्टर एस राजामौली की फिल्म बाहुबली से मिली। इस फिल्म में उन्होंने कटप्पा (Katappa) के रोल निभाया था। सत्यराज बॉलीवुड के सुपस्टार शाहरुख और दीपिका के साथ भी काम कर चुके हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं कि मां के ना चाहने पर भी उन्होंने एक्टर बनने का सपना नहीं तोड़ा और 60 साल बाद घर घर में वह मशहूर हुए।

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2020 10:54 AM IST / Updated: Oct 03 2020, 04:25 PM IST
19
मां नहीं चाहती थी की बेटा एक्टर बनें, 60 साल की उम्र में घर - घर फेमस हुए कटप्पा

साउथ फिल्म के स्टार सत्यराज एक शानकार एक्टर हैं। सिर्फ तमिल और तेलुगु ही नहीं बल्कि हिन्दी फिल्मों में भी वो काफी नाम कमा चुके है।

29

सत्यराज की जिंदगी का सबसे बड़ा माइलस्टोन फिल्म बाहुबली थी। 'कटप्पा' का आइकोनिक किरदार निभाकर सत्यराज ने करोड़ों लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है। 

39

क्या आप जानते हैं सत्यराज कटप्पा के रोल के लिए डायरेक्टर राजमौली की पहली पसंद नहीं थे। सबसे पहले ये रोल मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल को ऑफर किया गया था। हालांकि बाद में मोहनलाल ये फिल्म नहीं कर पाए और इस फिल्म में सत्यराज की एंट्री हो गई।

49

खैर सत्यराज ने 'कट्टपा' का किरदार इस कदर निभाया कि ये इतिहास बन गया। बाहुबली वन के बाद कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ये सवाल वर्ल्ड फेमस हो गया था।

59

सत्यराज के फिल्मी करियर की बात करें तो  22 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में अपने करियर को बनाने की ठान ली थी। हालाकि उनकी मां नहीं चाहती थी कि वे एक्टर बनें। 

69

1978 में आई फिल्म 'सत्तम एन कईइल' में उन्होंने बतौर एक्टर फिल्मों में डेब्यू किया। इसके बाद वे प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में काम करने लगे। हालांकि लीड एक्टर के तौर उन्होंने 1985 में आई फिल्म 'सावी' काम किया था।

79

तमिल और तेलुगु फिल्म के अलावा सत्यराज कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने 'चेन्नई एक्सप्रेस' में दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभाया था। 

89

बता दें कि सत्यराज रजनीकांत के पिता का रोल भी कर चुके हैं। जिस वक्त उन्होंने ये रोल प्ले किया था उस वक्त रजनीकांत 35 साल के थे और  सत्यराज की उम्र मात्र 31 साल की थी।  

99

सत्यराज पर्सनल लाइफ में बेहद सिंपल इंसान है। उनकी बेटी डॉक्टर हैं वहीं, उनका बेटा सिबिराज एक्टर है। सत्यराज का बेटा सिबिराज तमिल फिल्मों की दुनिया में जाना-माना नाम हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos