मेरा फंडा डांडी नहीं, मेरा फंडा डंडा है..पढ़िए, जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 के 10 धांसू Dialogues

Published : Oct 25, 2021, 08:19 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:23 PM IST

मुंबई। जॉन अब्राहम (John Abraham) की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। फिल्म में जॉन अब्राहम डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में नजर रहे हैं। फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार से टक्कर लेने की है और इसमें जॉन अब्राहम के दमदार डायलॉग्स चार चांद लगा रहे है। फिल्म में एक से बढ़कर एक धांसू डायलॉग हैं। फिल्म की शुरुआत में जॉन कहते हैं- पुलिस चाहती है मेरी कलाई की नाप..हथकड़ी के लिए, जल्लाद चाहता है मेरे गले का नाप..फांसी के लिए और बेईमान डरता है सुनके मेरे जिगरे का नाप..56 इंच। इसी तरह फिल्म में और भी कई जबर्दस्त डायलॉग्स हैं। 

PREV
110
मेरा फंडा डांडी नहीं, मेरा फंडा डंडा है..पढ़िए, जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 के 10 धांसू Dialogues

पहले जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को साल 2020, अक्टूबर में गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया जाना था। लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल्स के चलते इसे टाल दिया गया था।

210

अब कोरोना की स्थिति सामान्य होने और महाराष्ट्र में सिनेमाघरों के खुलने की घोषणा के बाद एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया है। अब ये फिल्म 25 नबंवर को रिलीज होगी।

310

मिलाप जावरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा दिव्या खोसला, भूषण कुमार, निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी, मनोज बाजपेयी, अनूप सोनी, गौतमी कपूर काम कर रहे हैं।

410

फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म सत्यमेव जयते का सीक्वल है, जिसमें जॉन अब्राहम ने एक पुलिस वाले का रोल किया था। फिल्म के पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी कहानी भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है।

510

पिछले दिनों फिल्म पागलपंती में कॉमिक रोल प्ले करने के बाद जॉन अब्राहम जल्द ही कुछ सीरियस रोल्स निभाते नजर आएंगे। सत्यमेव जयते 2 के अलावा वो अटैक और मुंबई सागा जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे। 

610

सत्यमेव जयते के फर्स्ट पार्ट की बात करें तो उसमें जॉन अब्राहम एंटी-हीरो बने थे। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने जॉन के बड़े भाई का रोल प्ले किया था, जो एक पुलिसवाला था। 

710

जॉन अब्राहम जहां फिल्म में क्राइम करते हैं तो वहीं मनोज नियमों और कानून के मुताबिक चलते हैं। दोनों ने अपने रास्तों को अपने पिता की वजह से चुना होता है। हालांकि, अब सत्यमेव जयते 2 में कुछ अलग देखने को मिलने वाला है।

810

जॉन अब्राहम के मुताबिक, महाराष्ट्र में सिनेमाघर फिर से खुल गए हैं और दर्शक अब थिएटर्स में सत्यमेव जयते 2 देख सकते हैं। 

910

यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए ही है और जो लोग कोरोना के चलते लंबे समय से बड़े पर्दे पर फिल्म देखने को बेताब हैं, ये उनका भरपूर मनोरंजन करने वाली है।
 

1010

फिल्म में जॉन अब्राहम की मस्कुलर बॉडी एक बार फिर उनके फैंस को देखने को मिलेगी। वहीं दिव्या खोसला का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि दर्शक और मेरे फैंस मुझे और मेरे परफॉर्मेंस को पसंद करेंगे। 

Recommended Stories