शबाना आजमी ने शेयर की बेबस बच्चों की ये फोटो तो यूजर्स बोले, फेक न्यूज मत फैलाओ

मुंबई. शबाना आजमी ने दो मासूमों की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। सोशल मीडिया पर इसे देखने के बाद सभी यूजर्स उन पर भड़ गए हैं और पाकिस्तान की पुरानी फोटो बता रहे हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से देशभर में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू है। इसका सीधा असर मजदूरों पर पड़ा है वो पैदल ही अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं। इसी बीच शबाना आजमी का ये ट्वीट चर्चा में आ गया।  
 

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2020 8:07 AM IST
16
शबाना आजमी ने शेयर की बेबस बच्चों की ये फोटो तो यूजर्स बोले, फेक न्यूज मत फैलाओ

मीलों दूर पैदल चल रहे इन मजदूरों को कई हादसों का भी शिकार होना पड़ रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर मजदूरों की दर्दनाक तस्वीरें और वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं। मजदूरों की इस हालत पर बॉलीवुड के कई स्टार्स अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं, लेकिन मजदूरों को दर्द बयां करने के चक्कर में शबाना आजमी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं। लोग उन पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगा रहे हैं।

26

शबाना आजमी सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी एक्टिव रही हैं। शबाना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो मासूमों की एक फोटो शेयर की है। इसमें एक छोटा बच्चा अपने भाई या बहन को गोद में लिए फुटपाथ पर बैठा नजर आ रहा है। उसके हाथ में बोतल है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही शबाना आजमी ने कैप्शन लिखा, 'दिल तोड़ देने वाला है'।

36

सोशल मीडिया पर शबाना आजमी द्वारा शेयर की गई इस फोटो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स ने कमेंट करते हुए बताया कि शबाना आजमी ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। वह एक साल से भी अधिक पुरानी है। 

46

इतना ही नहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो इस एक साल पुरानी तस्वीर के स्क्रीन शॉट्स कमेंट में शेयर किए हैं, जिसमें लोगों ने बताया कि बच्चे की ये फोटो मलयेशिया या पाकिस्तान की है।

56

इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि यह तस्वीर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर पाकिस्तान की हालत पर हमलों के लिए भी इस्तेमाल की गई थी। 

66

एक यूजर पिछले साल पीएम इमरान खान के लिए 1 जनवरी 2019 अपनी पोस्ट में लिखा था, 'क्यों इमरान खान, यही है तुम्हारा नया पाकिस्तान?' इनके अलावा और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शबाना आजमी पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos