शाहरुख़ खान की डेब्यू फिल्म 'दीवाना' थी, जो 1992 में रिलीज हुई थी। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि इस फिल्म के लिए उन्हें 4 लाख रुपए मिले थे। उनके मुताबिक़, उन्हें 1 लाख रुपए फिल्म के 100 दिन पूरे होने की स्थिति में देने का वादा किया गया था। लेकिन बाद में प्रोड्यूसर ने उन्हें कहकर पैसा देने से इनकार कर दिया कि तुम्हे फिल्म पसंद नहीं आई, इसलिए तुम्हे भुगतान क्यों किया जाना चाहिए।