फिल्म 'ओम शांति ओम' (2007) रिलीज के बाद विवादों में घिर गई थी। दरअसल, दिग्गज फिल्म अभिनेता मनोज कुमार ने फिल्म के एक सीन पर उनका मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था, "क्या मुंबई पुलिस बेवकूफ है, जो मनोज कुमार को पहचान नहीं सकती और 70 के दशक में तब लाठीचार्ज करती है, जब वह स्टार बन चुका था।" मनोज कुमार ने अपने बयान में शाहरुख़ खान को कम्युनल भी बताया था। हालांकी, बाद में शाहरुख़ खान और फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट कर अपनी गलती स्वीकारी और मनोज कुमार से माफ़ी मांग ली थी।