अगर आप शाहरुख के 'मन्नत' में किराए से रहना चाहते हैं तो देना होगा ये किराया

Published : Jan 23, 2020, 03:04 PM ISTUpdated : Jan 23, 2020, 03:54 PM IST

मुंबई. शाहरुख खान से ट्विटर पर एक फैन ने 'मन्नत' में किराए से घर लेने के लिए एक्टर से कीमत पूछ बैठा। फैन ने ट्विटर पर लिखा, 'सर मन्नत में एक रूम चाहिए, कितने का पड़ेगा?' इस पर किंग खान ने मजेदार जवाब दिया, '30 साल की मेहनत में पड़ेगा।' इसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनसे एक के बाद एक सवाल किए।    30 saal ki mehnat mein padega. https://t.co/Y3qfb7IMdk — Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020

PREV
18
अगर आप शाहरुख के 'मन्नत' में किराए से रहना चाहते हैं तो देना होगा ये किराया
शाहरुख खान ने भी हर सवाल का उन्हें जवाब दिया। सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस अपने पसंदीदा एक्टर्स से सवाल करते हैं, लेकिन कई तो प्रश्नों से कन्नी काट जाते हैं और कई नजर अंदाज कर देते हैं। लेकिन शाहरुख खान अक्सर फैंस को जवाब देते हैं। वो अपनी इसी सादगी के लिए जाने जाते हैं।
28
शाहरुख के एक फैन ने उनसे खुद को लेकर सलाह मांगी कि 'मैं सुहाना की उम्र की हूं मैं आपसे एक सलाह लेना चाहती हूं क्या आप मुझे एडवाइस देंगे?' इस पर शाहरुख ने उसे एडवाइस दी कि 'अपने ऊपर किसी भी तरह की नेगेटिविटी को प्रभावित मत होने देना, जो तुम्हारे रास्ते की बाधा बने, तुम बहुत अच्छी हो, जो भी हो।'
38
शाहरुख खान ने भले ही एक साल से कोई फिल्में नहीं की हैं, लेकिन बावजूद इसके भी फैंस उन्हें पहले की ही तरह प्यार करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग में इसका कोई भी असर नहीं पड़ा है। फैंस उन्हें प्यार से 'किंग ऑफ रोमांस', 'किंग खान' और 'बॉलीवुड का बादशाह' कहकर बुलाते हैं।
48
बहरहाल, अगर शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' की बात की जाए तो पूरी तरह व्हाइट मार्बल से बने इस बंगले को शाहरुख ने साल 2001 में बाई खोरशेद भानू संजना ट्रस्ट से लीज पर खरीदा था। चार साल तक चले इसके रिनोवेशन के बाद इसे 'मन्नत' नाम दिया गया। मुंबई स्थित फकीह एंड एसोसिएट्स ने 6000 वर्ग फीट के इस बंगले को संवारा है।
58
शाहरुख-गौरी के इस बंगले का ढांचा 20वीं सदी के ग्रेड-3 हेरिटेज का है, जो हर ओर खुलता है। आसमान की ओर, पीछे की ओर और किनारे की ओर। इसमें पांच बेडरूम हैं। मल्टीपल लिविंग एरिया, एक जिम्नेजियम और लाइब्रेरी जैसी हर सुख-सुविधा यहां मौजूद है।
68
इस बंगले में इंटीरियर के साथ स्टाइलिंग का काम खुद शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने किया है। उन्होंने बताया था कि इसके लिए उन्हें चार साल से भी ज्यादा का समय लगा था। वे ट्रैवलिंग करतीं, एक-एक चीज खुद अपनी पसंद से खरीदतीं और घर के हर कोने को पूरी शिद्दत से सजातीं, ताकि सब परफेक्ट लगे। इसके बाद ही गौरी ने इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर काम शुरू किया।
78
शाहरुख का 'मन्नत' कभी 'विला विएना' के नाम से जाना जाता था और इसके मालिक मुंबई की आर्ट दुनिया में एक बड़ा नाम रखने वाले गुजरात के पारसी किकू गांधी थे। किकू गांधी मुंबई के प्रतिष्ठित 'शिमॉल्ड आर्ट गैलरी' के भी स्थापक हैं।
88
'मन्नत' के बगल में ही एक और बंगला है, जिसे 'किकी मंजिल' कहा जाता है। यहां किकू गांधी के माता-पिता रहते थे। ये दोनों ही बंगले किकू गांधी के पिता के थे। इतना ही नहीं, किकू गांधी का जन्म भी इसी बंगले में हुआ था, जहां अब शाहरुख खान रहते हैं। ये दोनों बंगले अगल-बगल में ही हैं, और इनके बीच सिर्फ एक दीवार का फर्क है।

Recommended Stories