बेटे को गोद में लेकर 'मन्नत' की छत पर पहुंचे शाहरुख, लोगों ने पूछा-ये बड़ा क्यों नहीं हो रहा

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान शनिवार को 54 साल के हो गए। 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में जन्मे शाहरुख के फैन्स उन्हें बर्थडे विश करने के लिए शुक्रवार रात से ही 'मन्नत' के बाहर जमा हो गए थे। शनिवार शाम को शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ बंगले की छत पर पहुंचे और हाथ हिलाकर सभी फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान शाहरुख ने अपना सिग्नेचर पोज भी दिया, जिसे देख वहां मौजूद लोग सीटियां बजाने लगे। इस दौरान शाहरुख और उनके बेटे अबराम की फोटो सोशल मीडिया पर देख लोग कुछ सवाल भी पूछ रहे हैं। शाहरुख की गोद में अबराम को देख वर्षा नाम की एक यूजर ने कहा- ये बड़ा ही नहीं हो रहा है। वहीं, मोनू नाम के एक यूजर ने लिखा- ये तो छोटा टाइगर श्रॉफ लग रहा है। 

Ganesh Mishra | Published : Nov 2, 2019 3:41 PM IST
16
बेटे को गोद में लेकर 'मन्नत' की छत पर पहुंचे शाहरुख, लोगों ने पूछा-ये बड़ा क्यों नहीं हो रहा
बर्थडे पर बेटे अबराम को गोद में लेकर 'मन्नत' की छत पर पहुंचे शाहरुख। नीचे खड़े फैन्स का ऐसे किया अभिवादन।
26
फैन्स की रिक्वेस्ट पर किंग खान ने दिया अपना सिग्नेचर पोज।
36
किंग खान के सिग्नेचर पोज देते ही बजने लगीं सीटियां।
46
बंगले के बाहर खड़े फैन्स का शाहरुख ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन।
56
54वें बर्थडे पर फैन्स से कुछ इस तरह रूबरू हुए किंग खान।
66
फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान को करीब 30 साल हो चुके हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos