शाहिद कपूर को इसलिए पति बनाने को तैयार नहीं थीं मीरा, फिर इनके कहने पर किसी तरह हुई थीं राजी

Published : Jul 06, 2021, 07:46 PM IST

मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की शादी को 6 साल हो गए हैं। आज (बुधवार) उनकी वेडिंग एनिवर्सरी है। कपल ने 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के वक्त मीरा जहां 21 साल की थीं तो वहीं शाहिद 34 साल के हो गए थे। शाहिद उम्र में मीरा से 13 साल बड़े हैं। कहा जाता है कि दोनों की उम्र में इतना एज गैप होने की वजह से मीरा पहले शादी को तैयार नहीं थी। बाद में मीरा की बड़ी बहन ने उन्हें शादी के लिए राजी किया था। इतना ही नहीं, मीरा के पापा ने जब शाहिद को पहली बार देखा तो उन्हें दामाद बनाने का इरादा छोड़ दिया था।

PREV
19
शाहिद कपूर को इसलिए पति बनाने को तैयार नहीं थीं मीरा, फिर इनके कहने पर किसी तरह हुई थीं राजी

शाहिद ने एक बार बताया था, "मैं और मीरा कभी डेट पर नहीं गए। बस हम तीन से चार बार मिले और हमने शादी करने का फैसला कर लिया। जब मैं मीरा से पहली बार मिला, तब फिल्म 'उड़ता पंजाब' की तैयारी में लगा था।
 

29

शाहिद के मुताबिक, मुझे याद है कि जब मैं पहली बार मीरा के दिल्ली वाले फॉर्महाउस में मिलने गया तो मैं टॉमी ('उड़ता पंजाब' का किरदार) जोन (बढ़े हुए बाल, पोनीटेल वीयर्ड शूज, टैटूज) में था। 
 

39

शाहिद ने बताया था कि जैसे ही मीरा के पापा ने मेरा वेलकम करने के लिए दरवाजा खोला तो वो मेरा लुक देखकर घबरा गए। उस दौरान उनके मुंह से एक ही बात निकली, हे भगवान! क्या मेरी बेटी तुमसे शादी करेगी?
 

49

शाहिद ने बताया था कि मीरा ने भी उनसे शादी के पहले एक शर्त रखी थी, जिसमें कहा कि उन्हें अपने बाल पहले की तरह रखने होंगे, तभी वह उनसे शादी करेंगी।

59

दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग के दौरान हुई थी और तब शाहिद के बाल काफी बढ़े हुए थे। मीरा शाहिद को छोटे बालों में ही देखना चाहती थीं। साथ ही मीरा ने शाहिद से प्रॉमिस लिया कि उनकी शादी तभी होगी, जब मेरे बालों का कलर नॉर्मल होगा।

69

शाहिद के मुताबिक, जब मैंने मीरा से कहा कि मैं अपने बालों को कलर करने जा रहा हूं तो उसका चेहरा देखने लायक था। मैंने मीरा को बताया कि मैं फिल्म में 'टॉमी' नाम का कैरेक्टर कर रहा हूं। इस पर मीरा बोली, ये तो आदमी नहीं किसी कुत्ते का नाम है। रिपोर्ट्स की मानें तो मीरा शाहिद को उनके असली नाम से नहीं बुलातीं, बल्कि शादू कहती हैं।

79

शादी के करीब एक साल बाद 26 अगस्त, 2016 को मीरा पहली बार मां बनीं और उन्होंने बेटी मीशा को जन्म दिया। इसके दो साल बाद 5 सितंबर, 2018 मीरा-शाहिद एक बेटे के पेरेंट्स बने। शाहिद ने बेटे का नाम जैन रखा है।

89

शाहिद की पत्नी मीरा दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ी हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के ही वसंत वैली स्कूल से की है। मीरा को म्यूजिक सुनना पसंद है और वे बॉलीवुड सिंगर्स के अलावा अवरिल लाविंगे, ब्योंस और डेमी लोवाटो सहित कई विदेशी सिंगर्स की फैन हैं।

99

बेटी मीशा और बेटे जैन के साथ शाहिद और मीरा।

Recommended Stories