शाहिद के मुताबिक, जब मैंने मीरा से कहा कि मैं अपने बालों को कलर करने जा रहा हूं तो उसका चेहरा देखने लायक था। मैंने मीरा को बताया कि मैं फिल्म में 'टॉमी' नाम का कैरेक्टर कर रहा हूं। इस पर मीरा बोली, ये तो आदमी नहीं किसी कुत्ते का नाम है। रिपोर्ट्स की मानें तो मीरा शाहिद को उनके असली नाम से नहीं बुलातीं, बल्कि शादू कहती हैं।