इसी बीच शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने 'ब्वॉयज लॉकर रूम' में बच्चों की चैटिंग पर गुस्सा जताया है। मीरा सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बच्चों की अपब्रिंगिंग (परवरिश) को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा, 'अगर आप अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं तो इसे एक रिक्वेस्ट समझें। हमें सावधान रहने की सीख देने के बजाए अपने बेटों को समझाएं'।