शाहरूख खान की नसीहत भूल गई करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, बायकॉट के खिलाफ पहले ही दे दी थी चेतावनी !

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan had already warned against Kareena Kapoor Khan Alia Bhatt : शाहरूख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक है, जिसकी न केवल हमारे देश में बल्कि पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में फैंस हैं। वे लास्ट टाइम सिल्वर स्क्रीन पर जीरो (2018) में नजर आए थे।  वहीं एसआरके को अपने अगले पठान की रिलीज का इंतजार है। वहीं वे ब्रह्मास्त्र में कैमियो रोल भी प्ले करने जा रहे हैं। फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, वहीं स्टार का पुराना बयान जिसमें सभी से ऑडियंस (दर्शकों) का सम्मान करने के लिए कहा गया है, वायरल हो रहा है। देखें शाहरूख खान की बॉलीवुड स्टार्स को दी गई नसीहत...

Rupesh Sahu | Published : Aug 25, 2022 7:39 PM / Updated: Aug 25 2022, 07:54 PM IST
110
 शाहरूख खान की नसीहत भूल गई करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, बायकॉट के खिलाफ पहले ही दे दी थी चेतावनी !

इस 'बायकॉट' के ट्रेंड और सेलेब्स के विवादित बयानों के बीच  शाहरुख खान का 2016 में दिया गया सुर्खियों में आ रहा है। उन्होंने क्या कहा था, आपको भी जरुर जानना चाहिए। 

210

बीते कई महीनों से सोशल मीडिया पर 'बायकॉट' का ट्रेंड  बढ़ा है।  जहां नेटिज़न्स बॉलीवुड के खिलाफ उनकी कई फिल्मों के लिए बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं। दरअसल बॉलीवुड स्टार के घमंड से भरे बयान अब उनकी गले की फांस बनते जा रहे हैं।
 

310

जैसे ही इन स्टार्स की कोई मूवी रिलीज़ होती है, नेटीजन्स उनके पुराने बयानों की क्लिप शेयर करके माहौल को फिर से गर्मा देते हैं। वहीं इसके खिलाफ कुछ फिल्मी सितारों का बड़बोलापन कम ही नहीं होता है।   
 

410

जिस समय लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन शुरू हुआ था, उसी दौरान करीना कपूर खान का भाई-भतीजावाद ( नेपोटिज़्म) के बारे में एक बयान वायरल हो गया था। हालांकि करीना ने ये बयान साल  2020 में  दिया था, लेकिन कहते हैं ना कि आपकी बुरी चीजें कभी ना कभी आपको परेशान जरुर करती हैं।

510

  करीना ने एक नेपोटिज़्म पर बहस के दौरान कहा था। "दर्शकों ने हमें बनाया है, किसी और ने हमें नहीं बनाया है। वही लोग उंगली उठा रहे हैं जिन्होंने इन भाई-भतीजावादी सितारों को सिरपर बैठाया है? आप जा रहे हैं न फिल्म देखने? मत जाओ। आपको किसी ने जबरदस्ती नहीं किया है।  हालांकि, LSC रिलीज होने के समय उन्होंने सभी से फिल्म का बायकॉट नहीं करने की अपील की थी। 

610

बता दें कि बायकॉट के कल्चर के दौरान ही आलिया भट्ट ने हाल ही में एक बयान दिया “if you don’t like me, don’t watch me” ("अगर तुम मुझे पसंद नहीं करते, तो मुझे मत देखो")  अब ये बयान उनकी और उनके पति रणवीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ब्रम्हास्त्र के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। 
 

710

वहीं इस सबसे पहले ही बॉलीवुड के किंग खान ने  बॉलीवुड सेलेब्रिटी को चेताया था, 2016 के मीडिया इंटरेक्शन के दौरान - 'इंडियन एकेडमी अवार्ड्स' (IAA) लॉन्च करते हुए, शाहरुख खान ने कहा कि एक्टर को दर्शकों का सम्मान करना चाहिए। 

810

बॉलीवुड के किंग खान (इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार) ने कहा, "फिल्मी कहानियों पर इतने सालों तक काम करने के बाद, एक्टर्स या सेलिब्रिटी के लिए, जो लोग फिल्में देख रहे हैं, वे मायने रखते हैं। जब आप सुबह उठते हैं तो आपको दर्शकों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें यह कहते हुए नीचा नहीं देखना चाहिए कि दर्शक मूर्ख हैं वे मेरी फिल्मों को नहीं समझते हैं, मुझे लगता है कि वे सब कुछ समझते हैं। ”

910

सोशल मीडिया पर चल रहे 'बायकॉट' के ट्रेंड के बीच शाहरुख खान का यह पुराना बयान दर्शकों का सम्मान करने की बात करता है क्योंकि वे दर्शकों की भावनाओं को समझते हैं।

1010

 जहां नेटिज़न्स कई बॉलीवुड फिल्मों (लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन, ब्रह्मास्त्र, पठान ) का बायकॉट कर रहे हैं, वहीं कुछ सेलेब्स ने इसके बारे में रिएक्ट  किया है। हालांकि स्टार्स का तरीका ठीक नहीं था, जिसके खिलाफ सोशल मीडिया पर नेगेटिव बातें की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें

जाह्नवी कपूर ने निक्कर में फ्लॉन्ट की सेक्सी टांगे, मलाइका अरोड़ा ने जिम लुक में ढाया कहर, PHOTOS

ऑटो की सीट पर लेट श्वेता तिवारी की बेटी ने दिया सेक्सी पोज, पलक की अदाएं देख लोगों ने जताई ये इच्छा

आसान नहीं थी दीया मिर्जा की डिलीवरी, जानपर बन आई थी बेटे के, 3 सर्जरी के बाद बच पाई लाडले की जिंदगी

 

 

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos