बुरी तरह पिटीं शाहरुख खान की ये 8 फिल्में, BOX OFFICE पर हाल देख इज्जत बचाना हुआ मुश्किल

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) का टीजर बुधवार को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया। हालांकि, टीजर को सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। कुछ को फिल्म का टीजर पसंद आया वहीं, कईयों ने टीजर का नापसंद किया और कई कमियां भी निकाली। कुछ का कहना है कि टीजर में सिर्फ मारधाड़ ही दिखाई गई जबकि इसमें कुछ और डायलॉग्स को डालना चाहिए था। कुछ को फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लुक में नयापन नहीं दिखा, वहीं विलेन का रोल प्ले कर रहे जॉन अब्राहम के किरदार और लुक की तुलना फिल्म धूम से की जा रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर बायकॉट पठान तक ट्रेंड कर रहा है। वैसे आपको बता दें कि शाहरुख बीते कई सालों से एक हिट के लिए तरस रहे हैं और उन्हें पठान से काफी उम्मीदें है। आज आपको इस पैकेज में शाहरुख खान की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटीं, नीचे पढ़ें...

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2022 2:15 PM IST / Updated: Nov 03 2022, 07:16 PM IST
18
बुरी तरह पिटीं शाहरुख खान की ये 8 फिल्में,  BOX OFFICE पर हाल देख इज्जत बचाना हुआ मुश्किल

आपको बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं। 2018 में आई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म के साथ शाहरुख की भी जमकर किरकिरी हुई थी। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे।

28

2017 में आई शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। फिल्म बमुश्किल 64 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई। 

38

कहा जाता है कि शाहरुख खान ने अपनी इमेज को बनाए रखने लिए फिल्म फैन बनाई थी। हालांकि, ये फिल्म भी सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 84 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई। 

48

2009 में आई शाहरुख खान की फिल्म बिल्लू भी बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हो गई। इरफान खान और लारा दत्ता के साथ वाली इस फिल्म ने 23 करोड़ का ही कलेक्शन किया। 
 

58

2005 में आई शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म पहेली बॉक्स ऑफिस पर भी एक पहेली ही बनकर रह गई। फिल्म के हालात इतने खराब रहे कि इसे दर्शक तक नसीब नहीं हुए। फिल्म महज 12.85 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई।
 

68

शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश भी बॉक्स ऑफिस पर खआस कमाल नहीं कर पाई। गायत्री जोशी के साथ वाली ये फिल्म महज 16 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई।

78

2001 में आई शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म अशोका सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरी गत हुई। फिल्म 11.54 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई। 

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos