काजोल से आखिर क्यों चिढ़ता है शाहरुख का बेटा अबराम, किंग खान ने खुद बताई इसके पीछे की वजह

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक हैं। दोनों ने मिलकर कई ऐसी फिल्में दी हैं, जिन्हें लोग कभी नहीं भुला पाएंगे। इनमें 90's में आई बाजीगर, करन अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। रियल लाइफ में भी काजोल और शाहरुख बहुत अच्छे दोस्त हैं। काजोल भी खान फैमिली के बेहद करीब हैं। शाहरुख की वाइफ गौरी से लेकर उनके दोनों बच्चे आर्यन और सुहाना भी काजोल को काफी पसंद करते हैं, लेकिन शाहरुख का छोटा बेटा अबराम (Abram) काजोल से चिढ़ता है। आखिर क्यों काजोल से चिढ़ता है अबराम..

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2021 8:34 AM IST
18
काजोल से आखिर क्यों चिढ़ता है शाहरुख का बेटा अबराम, किंग खान ने खुद बताई इसके पीछे की वजह

एक इंटरव्यू में खुद शाहरुख खान ने खुद बताया था कि उनका छोटा बेटा अबराम काजोल से बेहद नफरत करता था। हालांकि, इसके पीछे खुद शाहरुख ने एक बड़ी वजह बताई है। 

28

दरअसल, एक फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में जब शाहरुख से शूटिंग सेट के दौरान का कोई इंटरेस्टिंग किस्सा शेयर करने को कहा गया तो उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान एक सीन में मुझे चोट लग जाती है। अबराम को लगा कि ये सब काजोल की वजह से हुआ है।

38

इसके बाद अबराम सेट पर ही बेहद अपसेट हो गया। उसने काजोल की तरफ घूरा और बड़ी मासूमियत के साथ कहा- पापा टूट गया। उसको हमारा (काजोल और मेरा) ये मिलन ठीक नहीं लग रहा था। ये वाकई बेहद क्यूट वाकया था। 

48

वैसे, अबराम ही नहीं बल्कि शाहरुख खान भी कभी काजोल से नफरत करते थे। शाहरुख ने खुद एक इंटरव्यू में फिल्म 'बाजीगर' के दौरान काजोल के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था। 

58

शाहरुख के मुताबिक, जब मैं काजोल के साथ बाजीगर में काम कर रहा था तो आमिर खान ने मुझसे उसके बारे में पूछा। दरअसल, आमिर भी काजोल के साथ काम करना चाहता था। इस पर मैंने कहा- वो बहुत बुरी है, काम पर कोई फोकस नहीं है, तुम उसके साथ काम नहीं कर पाओगे।

68

शाहरुख ने आगे कहा था- इसके बाद जब मैंने शाम को अचानक थिएटर्स के बाहर भीड़ देखी तो आमिर खान को क्लियर करने के लिए फोन लगाया। मैंने आमिर से कहा, मैं नहीं जानता कि ये क्या है, लेकिन स्क्रीन पर वो (काजोल) बिल्कुल किसी मैजिक से कम नहीं है। 

78

शाहरुख भले ही शुरुआत में काजोल से नफरत करते थे लेकिन अब दोनों बेहद क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं। यहां तक कि शाहरुख की ख्वाहिश है कि उनकी बेटी सुहाना एक्टिंग की बारीकियां काजोल से सीखे। शाहरुख, काजोल को टेक्निकल नहीं, बल्कि एक ईमानदार एक्ट्रेस मानते हैं। 

88

बता दें कि काजोल और शाहरुख खान आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'दिलवाले' में नजर आए थे। 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने कहा था कि वो अब हर फिल्म में काजोल को मिस करते हैं। दिलवाले के दौरान काजोल को 150 दिन तक अपने बच्चों से दूर रहना पड़ा था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos