ड्रग्स केस: सारा के बाद अब आया शक्ति कपूर की बेटी का नाम, केयरटेकर ने कहा-श्रद्धा ने फार्महाउस पर की थी पार्टी

Published : Sep 21, 2020, 03:03 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग एंगल से चल रही जांच में सारा अली खान (Sara Ali Khan) के बाद अब शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) का नाम भी सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को दिए अपने बयान में सारा के बाद अब श्रद्धा कपूर का नाम भी लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें समन भेजा जा सकता है। वहीं, पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सुशांत के फार्महाउस के केयर टेकर रहे रईस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म 'छिछोरे' की सक्सेस पार्टी के लिए श्रद्धा कपूर सुशांत के फार्महाउस पर पहुंची थीं।

PREV
19
ड्रग्स केस: सारा के बाद अब आया शक्ति कपूर की बेटी का नाम, केयरटेकर ने कहा-श्रद्धा ने फार्महाउस पर की थी पार्टी

केयरटेकर रईस के मुताबिक, श्रद्धा कपूर के अलावा 'छिछोरे' के दूसरे एक्टर्स भी लोनावला में पावना लेक के किनारे बने इस फार्महाउस पर गए थे। सभी ने वहीं एक आइलैंड पर पार्टी की थी। श्रद्धा रात 8 बजे तक वहां रुकी थीं, जबकि दूसरे एक्टर्स रात 11 बजे मुंबई के लिए निकले थे।

29

रईस के मुताबिक, 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' की रिलीज के दौरान सारा अली खान अक्सर सुशांत के साथ उनके फार्महाउस पर जाती थीं और पार्टी करती थीं। रईस के मुताबिक, सारा सुशांत सर के साथ फार्महाउस पर जब भी आतीं तो तीन से चार दिन रुकती थीं। 

39

दिसंबर 2018 में अपनी थाइलैंड ट्रिप से लौटने के बाद सुशांत सर और सारा मैडम एयरपोर्ट से सीधे फार्महाउस पर आए थे। उस दौरान रात के करीब 11 बज रहे थे। उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी थे।

49

रईस ने यह भी बताया था कि सुशांत सारा को प्रपोज करना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए पहले दमन और फिर केरल की ट्रिप प्लान की थी। लेकिन किसी वजह से ये दोनों ही ट्रिप कैंसिल हो गईं। 

59

वहीं, सुशांत के दोस्त सैमुअल हाओकिप ने भी सारा और उनकी रिलेशनशिप को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे। सैमुअल ने दावा करते हुए कहा था कि सुशांत और सारा पूरी तरह प्यार में थे और फिल्म 'केदारनाथ' के प्रमोशन के दौरान एक-दूसरे से बिल्कुल अलग नहीं रहते थे।

69

सैमुअल ने ये शक भी जताया था कि सुशांत से ब्रेकअप का फैसला सारा ने कहीं बॉलीवुड माफिया के किसी तरह के दबाब में तो नहीं लिया था। सैमुअल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- मुझे केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान का वक्त याद है..सुशांत और सारा पूरी तरह प्यार में थे, बिल्कुल सच्चे और बच्चों जैसी मासूमियत थी उनमें। उन दोनों में एक-दूसरे को लेकर बहुत सम्मान था, जो आजकल के रिश्तों में बहुत कम देखने को मिलता है।

79

उन्होंने आगे लिखा था- सारा जब सुशांत के साथ थीं तो उनसे जुड़े सभी लोगों चाहे वो परिवारवाले हों, दोस्त हों या फिर स्टाफ सभी का दिल से सम्मान करती थीं। मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर 'सोनचिरैया' के खराब प्रदर्शन के बाद सुशांत से ब्रेकअप करने का उनका फैसला क्या कहीं बॉलीवुड माफिया के किसी दबाव के चलते तो नहीं था।

89

बता दें कि ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती 8 सितंबर को गिरफ्तार हुई थीं। उसके बाद से वे मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। 2 बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। रिया पर आरोप हैं कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स अरेंज करती थीं। दावा है कि रिया ने करीब 25 बॉलीवुड सेलेब्स का नाम एनसीबी के सामने लिया है, जो ड्रग्स लेते हैं।

99

एनसीबी ने इस मामले में अब तक रिया और उनके भाई शोविक समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुशांत के स्टाफ के लोग और कुछ ड्रग्स पैडलर भी शामिल हैं। सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा रिया के वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद हुआ था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories