Shamshera : संजय दत्त ने किया फिल्म में अपने किरदार पर खुलासा, बॉलीवुड VS साउथ इंडियन सिनेमा पर भी बोले

Published : Jul 17, 2022, 05:47 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'KGF Chapter 2' में अधीरा के धांसू किरदार के बाद संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक बार फिर दमदार रोल के साथ पर्दे पर लौट रहे हैं। हम बात कर रहे हैं अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) की, जिसमें संजय दत्त दरोगा शुद्ध सिंह के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से संजय दत्त का यह किरदार लगातार चर्चा में बना हुआ है। एशियानेट के अंग्रेजी वर्जन newsable.asianetnews.com से बातचीत में संजय दत्त ने न केवल इस किरदार के बारे में विस्तार से चर्चा की, बल्कि उन्होंने साउथ बनाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बहस पर भी प्रतिक्रिया दी। पढ़िए संजय दत्त ने क्या कुछ कहा...

PREV
15
Shamshera : संजय दत्त ने किया फिल्म में अपने किरदार पर खुलासा, बॉलीवुड VS साउथ इंडियन सिनेमा पर भी बोले

'शमशेरा' में दरोगा शुद्ध सिंह के किरदार के बारे में बताते हुए संजय दत्त ने कहा, "शुद्ध सिंह एक मजाकिया आदमी है, जो खतरनाक भी है और बहुत धूर्त भी है। शमशेरा में मेरे किरदार को कई रंग मिले हैं।"

25

संजय दत्त ने आगे शुद्ध सिंह के लुक के बारे में बताया, "करण मल्होत्रा (फिल्म के निर्देशक) कुछ स्केच लेकर मेरे पास आए और कहा आपको इसे पहनना है। टीका लगाना है, लंबी चोटी और बड़ी मूंछें रखना है। मैंने कहा ठीक है इसे करते हैं।"

35

जब संजय दत्त से अधीरा और शुद्ध सिंह के बीच तुलना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "दोनों अलग हैं। आप उनकी तुलना नहीं कर सकते। अधीरा खतरनाक था, जीवन में गंभीर था और शुद्ध सिंह मजाकिया और खतरनाक है।"

45

संजय दत्त ने इस दौरान हिंदी बनाम साउथ इंडियन सिनेमा की बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "दोनों में कोई अंतर नहीं है। एक्टर एक्टर होते हैं। हम सभी परफॉर्म करते हैं, डायरेक्टर की सुनते हैं और स्क्रिप्ट के अनुसार काम करते हैं। जहां तक डायरेक्टर्स की बात है तो दोनों ही इंडस्ट्री में इनके स्तर पर अच्छा काम हो रहा है। मुझे प्रशांत नील (KGF Chapter 2) और करण मल्होत्रा (शमशेरा) के बीच कोई अंतर समझ नहीं आता।"

55

यशराज फिल्म्स के बैनर तले और करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं और वाणी कपूर भी इसमें महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं।

और पढ़ें...

ब्रेकअप के दो साल बाद इलियाना डिक्रूज को फिर हुआ प्यार! जानिए कौन है उनका नया बॉयफ्रेंड

Khatron Ke Khiladi 12 : शो में ऐसा क्या हुआ कि निकल पड़े शिवांगी जोशी के आंसू, रोहित शेट्टी को सुनाया दुखड़ा

भगोड़ा कहे जाने पर भड़के सुष्मिता सेन के 'आशिक' ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी-अमित शाह की फोटो शेयर कर पूछा यह सवाल

'बड़े अच्छे लगते हैं' की सीधी सादी प्रिया का यह अवतार देखते रह गए लोग, पति से पूछा- क्या यह वल्गैरिटी नहीं है?

 

Read more Photos on

Recommended Stories