जब करीना ने सास से पूछा बेटी और बहू में क्या फर्क है तो सैफ की मां ने दिया ये जवाब
मुंबई. करीना कपूर की सास शर्मिला टैगोर ने हाल ही में अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। फैमिली ने उनका जन्मदिन रणथम्भौर ने मनाया था। इस सेलिब्रेशन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी। इसी बीच शर्मिला बहू करीना के चैट में पहुंची थी। जहां उन्होंने करीना द्वारा किए गए सवालों के जवाब दिए। जब करीना ने सास से पूछा कि बहू और बेटी में फर्क होता है तो शर्मिला ने इस सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। शर्मिला का जवाब बेहद वायरल हो रहा है।
शर्मिला ने करीना के सवाल का जवाब देते हुए कहा- 'बेटी के साथ आप बड़े होते हो। आपको पता होता है कि उसे किस बात पर गुस्सा आता है और उससे कैसे निपटना है। आप बहू से तब मिलते हैं जब वह एडल्ट हो चुकी होती है। आपको पता नहीं होता है कि उसका स्वभाव कैसा है, तो आपको उसके साथ घुलने मिलने में समय लगता है।
शर्मिला ने कहा- बहू आपके घर आती है तो ये आपकी जिम्मेदारी होती है कि आप उसे सहज महसूस कराएं। साथ ही उनके रिश्तों के बीच ज्यादा न आएं। बेटे और बहू के रिश्ते को बेहतर होने का मौका देना चाहिए।
करीना ने सास से पूछा, एक चीज बताएं जिसमें मैं अच्छी हूं और वह चीज बताएं जिसमें मुझे सुधार की जरूरत है। शर्मिला ने कहा कि उन्हें करीना का तुरंत टैक्स्ट मैसेज का जवाब देना पसंद है। मुझे तुम्हारा टच में रहने का तरीका पसंद है क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैंने तुम्हे संदेश भेजा है, तो तुम जवाब दोगी। सैफ और सोहा ऐसा नहीं करते हैं।
शर्मिला ने ये भी बताया कि करीना को कहां सुधार की जरूरत है। शर्मिला ने करीना से कहा कि मैं प्रार्थना करती हूं कि तुम इसी तरह रहो और कभी तनाव मत लेना।
बता दें कि 60-70 के दशक में शर्मिला ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। फिल्म 'कश्मीर की कली' ने शर्मिला के करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। शर्मिला का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था। शर्मिला ने अपने जीवनसाथी के रूप में मशहूर क्रिकेटर और भारतीय टीम के कप्तान रहे मंसूर अली खान पटौदी को चुना। मंसूर अली खान पटौदी से शर्मिला की पहली मुलाकात उनके कोलकाता स्थित घर पर ही हुई थी।