शिल्पा ने आगे कहा, "मुझे वाकई याद नहीं कि क्या मेरा वजन या मैं जैसी दिखती थी, उस पर फिल्म इंडस्ट्री में मेरी सफलता और दर्शकों से मिला प्यार निर्भर करता है। 90 के दशक में यह मायने नहीं रखता था। हमने एक साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम में काम किया, चौबीसों घंटे काम किया और कई बदलाव देखे।"