सेक्सी ब्लैक ब्रा में नजर आई 'स्कैम 1992' फेम यह एक्ट्रेस, ट्रांसफॉर्मेशन देखकर खुली रह गईं फैंस की आंखें

एंटरटेनमेंट डेस्क. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के अपोजिट साल 2019 में फिल्म 'वाय चीट इंडिया' (Why Cheat India) से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) को वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' (The Family Man) और 'स्कैम 1992' (Scam 1992) के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में श्रेया ने ब्लैक ब्रा और डेनिम में एक Phoothsoot करवाया है जो Viral है। एक मैगजीन के लिए करवाए गए इस फोटोशूट की तस्वीरें फोटोग्राफर कीगन क्रस्टो (Keegan Crasto) ने कैप्चर की हैं। श्रेया का यह फोटोशूट  बेहद बोल्ड है और चर्चा का विषय बना हुआ है। देखें तस्वीरें...

Akash Khare | Published : Aug 24, 2022 7:39 AM IST
15
सेक्सी ब्लैक ब्रा में नजर आई 'स्कैम 1992' फेम यह एक्ट्रेस, ट्रांसफॉर्मेशन देखकर खुली रह गईं फैंस की आंखें

श्रेया ने इन तस्वीरों को शेयर कर अपने सभी फैंस को चौंका दिया। जहां वे 'स्कैम 1992' में बिजनेस जर्नलिस्ट सुचेता दलाल के नॉन ग्लैमरस लुक में नजर आई थीं। वहीं अब इन तस्वीरों में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उनके फैंस हैरान हैं।

25

सोशल मीडिया यूजर्स ने श्रेया की इन तस्वीरों पर कुछ ऐसे ही कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, 'आपकी बॉडी तो एकदम गोल्ड है।' वही एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इन तस्वीरों से टेंपरेचर बढ़ गया है।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'विश्वास नहीं होता कि आप ही 'स्कैम 1992' में नजर आई थीं।'

35

बता दें कि 'स्कैम 1992' के अलावा श्रेया, मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में जोया का किरदार निभाने के लिए भी जानी जाती हैं। इसके अलावा मेडिकल ड्रामा 'मुंबई डायरी 26/11' में उन्होंने जर्नलिस्ट मानसी हिरानी का किरदार भी निभाया था।

45

फिल्मों की बात करें तो 'वाय चीट इंडिया' के बाद श्रेया इसी साल रिलीज हुई तापसी पन्नू की फिल्म 'लूप लपेटा' में जूलिया के किरदार में नजर आई थीं।

55

आने वाले वक्त में श्रेया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और डायना पेंटी के साथ फिल्म 'अद्भुत' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास सनी देओल, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट स्टारर 'चुप' भी है।

ये भी पढ़ें...

Vikram Vedha Teaser Release:  कहानी सुनाकर अच्छे और बुरे का फर्क बताएंगे ऋतिक रोशन, एक्शन अवतार में दिखे सैफ

नवाज का नया लुक देखकर इंटरनेट यूजर्स को याद आईं अर्चना पूरन सिंह, एक्ट्रेस बोलीं- 'यह तुलना मेरी तारीफ है' 

एक्टर बनने के लिए घर से भागी थीं शहनाज गिल, पहली सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे होश

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos