इससे पहले, श्रेया घोषाल ने 22 मई 2021 को एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने मां बनने की जानकारी दी थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था- ईश्वर ने आज दोपहर हमें एक बेटे को आशीर्वाद रूप में दिया है। यह ऐसा इमोशन है, जिसे हमने पहले कभी महसूस नहीं किया। शिलादित्य और मैं अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं। हमारी खुशी के इस छोटे से बंडल के लिए आप लोगों की प्रार्थनाओं का शुक्रिया। बता दें कि श्रेया घोषाल ने मार्च, 2021 में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।