विदेशी ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के डेढ़ साल बाद क्या कमल हासन की बेटी दोबारा है रिलेशनशिप में?

Published : Jan 29, 2021, 08:23 AM IST

मुंबई. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काम कर चुके एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने बीते दिन यानी की गुरुवार को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। वो इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। ऐसे में हाल ही में उन्होंने उनके साथ लाइव बातचीत की और इस दौरान हिंट दे दिया कि वो दोबारा से रिलेशनशिप में हैं। डेढ़ साल पहले उनका विदेशी ब्वॉयफ्रेंड माइकल कोर्सले से ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद वो बुरी तरह से टूट गई थीं। पर्सनल लाइफ के सवाल पर बचती दिखीं श्रुति...

PREV
16
विदेशी ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के डेढ़ साल बाद क्या कमल हासन की बेटी दोबारा है रिलेशनशिप में?

श्रुति से जब उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल किया गया तो उससे बचती नजर आईं। उन्होंने कहा कि 'वह अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखना चाहती हैं।' उन्होंने कहा कि 'एक वक्त था, जब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की थी, लेकिन बाद में उन्हें इस बात के लिए पछतावा झेलना पड़ा था।' 

26

श्रुति ने कहा कि 'उनके हिसाब से बिना किसी सवालों के कोई महिला अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में खुलकर बात कर सके इस चीज की मैच्योरिटी और बदलाव का अभी समाज में अभाव है।

36

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि 'क्योंकि उनकेक माता-पिता दोनों ही एक जाना पहचाना चेहरा है, जिसके चलते उनकी जिंदगी की ज्यादातर चीजें पर्सनल होकर भी पर्सनल नहीं रह जाती हैं, तो अब इस बारे में वो बहुत ही न्यूट्रल रहना चाहती हैं।'

46

पर्सनल लाइफ के अलावा एक्ट्रेस ने बर्थडे के मौके पर अपने 18वें जन्मदिन के तोहफे के बारे में बताया कि 'जो उन्हें अपने 18वें जन्मदिन पर पिता कमल हासन से मिली और इसने उनकी जिंदगी बदल दी।'

56

श्रुति हासन ने बताया था कि उनके 18वें जन्मदिन पर उन्हें उनके पिता ने एक कीबोर्ड और एक कंप्यूटर गिफ्ट किया था, ताकि वो म्यूजिक बना सकें। ये उनकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा मोड़ लाया, क्योंकि तब से संगीत श्रुति की जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा बन गया। 
 

66

इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि 'श्रुति एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की संगीतकार भी हैं।' उन्होंने पहली बार 6 साल की उम्र में पिता की फिल्म 'चाची 420' के लिए गाना गाया था। इसके बाद एक्ट्रेस 14 साल की उम्र से ही स्क्रिप्ट भी लिखने लगी थीं। 
 

Recommended Stories