दूसरे पति से दिक्कतों को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क उठीं श्वेता, दिया ये जवाब

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जल्द ही अपने नए सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस सीरियल को लेकर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल पूछा तो श्वेता भड़क उठीं। श्‍वेता ने कहा, ''मैं उन लोगों से पूछना चाहती हूं, जो कहते हैं 'ऐसा दोबारा हो गया..' क्‍यों नही हो सकता? कम से कम मुझमें इतनी ताकत तो है कि मेरे साथ इतना कुछ दोबारा हुआ लेकिन मैं अपने पैरों पर खड़ी हुई और इसके खिलाफ आवाज उठाई। मुझे लगता है कि जो मेरे बच्‍चों और मेरे लिए सही है, मैं वही करूं।''

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2019 12:59 PM
15
दूसरे पति से दिक्कतों को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क उठीं श्वेता, दिया ये जवाब
पति को बताया जहरीला इन्फेक्शन : श्वेता तिवारी ने दूसरे पति से अलग होने के बारे में पूछे गए सवाल पर अभिनव कोहली को जहरीला इंफेक्शन बताया। श्वेता ने कहा कि वो अलग होकर खुश हैं। वो मुझे परेशान कर रहा था इसलिए उसे अपनी जिंदगी से हटा दिया। बता दें कि इसी साल अगस्त में श्वेता ने अभिनव के खिलाफ बेटी पलक के साथ मारपीट और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था।
25
श्वेता की पहली शादी लव मैरिज थी : 4 अक्टूबर, 1980 को प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) में जन्मीं श्वेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा। आखिरकार 9 साल बाद राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो सेपरेट रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद 2012 में इनका तलाक हो गया। श्वेता तिवारी की एक बेटी है, जिसका नाम पलक है।
35
6 साल पहले श्वेता ने अभिनव से की थी दूसरी शादी : श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की। इस बारे में श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था, "जब अभिनव मेरे घर आते थे, तो अक्सर हमारा झगड़ा हो जाता था। लेकिन हर बार मेरे घर वाले अभिनव का ही साथ देते थे। वो इतने अच्छे थे कि मेरा भाई, मां, बेटी सब उनसे प्यार करने लगे। यही वजह थी कि राजा के अलगाव के बाद मैं भी अभिनव को पसंद करने लगी थी। एक बार मुझे घर जाना था, मैंने अभिनव को कॉल किया। वो आए और हम साथ में निकले। कार में घूमते-घूमते 2 घंटे हो गए, जब मैंने उनसे पूछा कि हम कहां जा रहे हैं, तब उन्‍होंने कन्फेस किया कि वो मुझसे प्यार करते हैं और उन्होंने मुझे कार में ही प्रपोज कर दिया।"
45
दूसरे पति से श्वेता को है तीन साल का बेटा : अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश (27 नवंबर 2016) है, जो कि दोनों की पहली संतान है। वैसे श्वेता ने 'नागिन', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश, 'बालवीर' और 'बेगूसराय' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। श्वेता बिग बॉस सीजन-4 की विनर भी रह चुकी हैं। श्वेता जल्द ही टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आने वाली हैं।
55
श्वेता तिवारी आखिरी बार 3 साल पहले टीवी सीरियल 'बेगुसराय' में नजर आई थीं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos