सिद्धांत कपूर पहले भी एक बार रेव पार्टी में ड्रग्स के साथ पकड़े जा चुके हैं। यह 2008 की बात है। मुंबई में हुई इस रेव पार्टी से तकरीबन 240 युवा कपड़े गए थे, जिनमें सिद्धांत भी शामिल थे। मुंबई पुलिस की छापेमारी में लगभग 10 लाख रुपए की ड्रग्स मौके से बरामद हुई थी, जिसमें एक्सटेसी की 104 गोलियों, इसकी ही 540 ड्रॉप्स के साथ-साथ चरस और कोकीन भी शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पार्टी से 8 ड्रग पैडलर भी गिरफ्तार हुए थे। हालांकि, जब सिद्धांत के मेडिकल टेस्ट कराए गए तो वह निगेटिव निकले और दोपहर तक उन्हें पुल्लिस ने रिहा कर दिया था।