स्मिता पाटिल जमीन से जुड़ी एक्टर रही हैं। उन्होंने कभी कोई स्पेशल डिमांड नहीं की, उनके मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने एक बार बताया था कि उन्होंने स्मिता पाटिल का पहला मेकअप बाथरूम में किया था। दीपक के मुताबिक साल 1982 में 'भीगी पलकें' मूवी की शूटिंग कटक, उड़ीसा में चल रही थी ।