स्मिता पाटिल ने बाथरूम में कराया था फिल्म के लिए मेकअप, दूरदर्शन पर करती थी न्यूज रीडिंग

 एंटरटेनमेंट डेस्क, Smita Patil did make-up for the film in the bathroom : एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (smita patil) का आज बर्थडे है। उनका जन्म 17 अक्टूबर, 1955 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था । वारिस फिल्म की एक्ट्रेस का यूं तो फिल्मी सफर बहुत छोटा रहा, लेकिन उन्होंने अपने करियर में बहुत शानदार काम किया, उन्होंने जिस फिल्म में एक्टिंग की उस कैरेक्टर को अमर कर दिया। स्मिता के पिता शिवाजीराव गिरधर पाटिल एक फेमस पॉलिटिशिएन थे, उनकी मां विद्याताई पाटिल एक सोशल वर्कर थी। स्मिता को उनकी काबिलियत के दम पर फिल्मों में मौका मिला। उनका पहला मेकअप आर्टिस्ट द्वारा बाथरूम में किया गया था, देखिए ऐसा क्यों हुआ..

Rupesh Sahu | / Updated: Oct 17 2022, 08:00 AM IST
17
स्मिता पाटिल ने बाथरूम में कराया था फिल्म के लिए मेकअप, दूरदर्शन पर करती थी न्यूज रीडिंग

स्मिता ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ( पुणे) से कोर्स करने के बाद दूरदर्शन पर न्यूजरीडर का काम किया, इस दौरान फेमस फिल्म मेकर श्याम बेनेगल ने उन्हें न्यूज़ पढ़ते देखा।

27

इसके बाद उन्हें 'चरनदास चोर' और 'निशांत' जैसी फिल्में ऑफर की गईं। स्मिता पाटिल ने उन्हें  मिले ऑफर्स को बहुत सोच विचार कर, अपनी पसंद की भूमिकाएं देखकर ही साइन किया था।  

37

स्मिता पाटिल जमीन से जुड़ी एक्टर रही हैं। उन्होंने कभी कोई स्पेशल डिमांड नहीं की, उनके मेकअप आर्टिस्ट  दीपक सावंत ने एक बार बताया था कि उन्होंने स्मिता पाटिल का पहला मेकअप बाथरूम में किया था। दीपक के मुताबिक साल 1982 में 'भीगी पलकें' मूवी की शूटिंग कटक, उड़ीसा में चल रही थी । 

 

 

47

स्मिता पाटिल इससे पहले बिना मेकअप के ही शूटिंग करती थी, वहीं उन्होंने दीपक सावंत से मशविरा किया कि उन्हें इस फिल्म के  लिए मेकअप करना चाहिए या नहीं ।

57

इसके बाद दीपक ने उनसे कहा कि आप आर्ट (कला) फिल्मों में मेकअप नहीं करती हैं, तो कोई बात नहीं, लेकिन यह कॉमर्शियल मूवी है, इसमें मेकअप करना बेहतर होगा । 

67

इसके आगे दीपक सावंत ने बताया था- उड़ीसा के जिस सेट पर शूटिंग चल रही थी, वहां बहुत कम लाइट थी। वहां मेकअप नहीं हो सकता था। इस वजह से उन्होंने ट्यूबलाइट की रोशनी में बाथरूम में स्मिता का पहला मेकअप किया था । 

77

दीपक ने बताया कि उन्होंने बाथरूम में देखा कि वहां एक ट्यूब लाइट थी। स्मिता वहां मेकअप करने के लिए तैयार हो गईं। इसके बाद बेसिन के ऊपर प्लाईवुड डाला, स्मिता ने फिर उस पर बैठकर मेकअप कराया था। उन्हें मेकअप के बाद देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई थी। 


ये भी पढ़ें- 
फिर तहलका मचाएंगे 1200 CR से ज्यादा कमाने वाली 'KGF 2' के मेकर्स, रिलीज हुआ फिल्म से विलेन
एकता कपूर के भाई ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, करीना कपूर को लेकर कह दी इतनी बड़ी
VIRAL VIDEO ने खोल दी 'हैंडसम' ऋतिक रोशन की पोल! सोशल मीडिया पर उड़ रहा जमकर मजाक
फिर धमाका करने के मूड में अजय देवगन, टीजर के बाद अब बताया कब आ रहा 50 करोड़ की Drishyam 2

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos