टिकटॉक समेत 59 चीनी एप हुए बंद तो सोशल मीडिया पर लोग जमकर ले रहे मजे, बोले-कलेजे को ठंडक पड़ गई

Published : Jun 30, 2020, 12:38 PM ISTUpdated : Jun 30, 2020, 02:00 PM IST

मुंबई। चीन से बढ़ते विवाद के बाद भारत सरकार ने सोमवार को चीन के 59 ऐप्स को बैन कर दिया है। रात करीब 9 बजे आए एक आदेश में टिकटॉक समेत 59 बड़े ऐप्स को बैन करने की खबर सामने आई। सरकार के इस फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स और जोक्स बना रहे हैं। चीन के साथ चले रहे सीमा विवाद के बाद अब ज्यादातर लोग इस फैसले का स्वागत करते हुए मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं। 

PREV
111
टिकटॉक समेत 59 चीनी एप हुए बंद तो सोशल मीडिया पर लोग जमकर ले रहे मजे, बोले-कलेजे को ठंडक पड़ गई

कुछ लोग जहां, बॉलीवुड की फिल्मों के सीन्स और डायलॉग से अपने इमोशन बयां कर रहे हैं तो वहीं कई लोग फनी कार्टून्स और मीम्स के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

211

यूजर्स डायलॉग्स वाले मीम्स से कहीं सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। तो कहीं टिक टॉक वालों का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। 

311

टिकटॉक बैन होने की खबर के साथ ही पहले यह अफवाह भी उड़ी कि पॉपुलर गेम पबजी को भी बैन कर दिया गया है। हालांकि जब लिस्ट चेक की गई तो पबजी वाली बात झूठ निकली। 

411

ट्विटर पर पबजी को बैन करने की खबर के बाद इसके प्लेयर्स के मन में थोड़ी देर के लिए आए डर का भी सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

511

TikTok, Helo और Likee जैसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्स भारत में काफी मशहूर हैं। जब 59 ऐप बैन का इस्तेमाल यूजर्स करना बंद करेंगे तो उनके रेवेन्यू पर भी अच्छा खासा नुकसान होगा। 

611

ये कंपनियां यूजर्स को बीच बीच में ऐड दिखाती हैं, इनसे ही इनकी कमाई होती है। लेकिन जब यूजर्स गायब हो जाएंगे तो रेवेन्यू पर काफी चोट पहुंचेगी।

711

भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया। इसके तहत इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स इन ऐप्स को ब्लॉक करेंगे। ऐप के यूजर्स को जल्‍द ही स्‍क्रीन पर मैसेज दिखेगा कि सरकार ने इनका एक्सेस रोका है। 

811

इसके अलावा गूगल प्लेस्टोर और ऐप्पल के ऐप स्टोर में भी यही मैसेज दिखेगा। गूगल प्लेस्टोर और ऐप स्टोर ने इन ऐप्स को हटा भी दिया है। 

911

इन ऐप्स को अब डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। लेकिन उन ऐप्स को अभी भी इस्‍तेमाल किया जा सकेगा, जिनमें एक्टिव इंटरनेट कनेक्‍शन की जरूरत नहीं है।

1011

पूर्वी लद्दाख में चीन की हरकत के बाद से देशभर में ड्रैगन के खिलाफ माहौल है। लोग चाइनीज प्रोडक्ट्स का भी बहिष्कार कर रहे हैं।

1111

 ऐसे में माना जा रहा है कि बहुत जल्द ऐप के बाद कई और सेक्टर में चीनी प्रोडक्ट पर भी बैन लग सकता है।

Recommended Stories