Published : Sep 22, 2020, 02:08 PM ISTUpdated : Sep 22, 2020, 02:10 PM IST
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद इस एनसीबी इस मामले की ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है। ड्रग्स एंगल की जांच में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा (Shraddha kapoor) कपूर के बाद अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी सामने आ चुका है, जिसका खुलासा दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) के बीच हुई ड्रग चैट से हुआ। ड्रग मामले में दीपिका का नाम आने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ड्रग एडिक्ट बताते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
ड्रग चैट का खुलासा होने के बाद ट्विटर पर #चरसी दीपिका पादुकोण और #MaalHaiKya ट्रेंड कर रहा है।
213
इस दौरान लोग जमकर कमेंट्स करते हुए दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, लोग दीपिका की ही फिल्मों के सीन और डायलॉग पर बने मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं।
313
दरअसल, दीपिका की उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ जो व्हाट्सऐप चैट सामने आई है, उसमें दीपिका पूछ रही हैं माल है क्या?
413
माल से कथिततौर पर उनका मतलब ड्रग्स से है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है कि चैट में जो D है वो दीपिका पादुकोण ही है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मुद्दा गरमा गया है।
513
बता दें कि एनसीबी की टीम मंगलवार को दीपिका की मैनेजेर करिश्मा प्रकाश, टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रुति मोदी से पूछताछ करेगी।
613
दीपिका की भूमिका को लेकर एनसीबी ने अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।
713
एक यूजर ने लिखा कि 'कॉकटेल' मूवी में दीपिका एक्टिंग नहीं कर रही थीं, वो सच था।
813
एक यूजर ने लिखा- अब मुझे पता चला कि दीपिका पादुकोण JNU क्यों गई थीं। उन्हें वहां 'माल' की डिलीवरी देना थी।
913
एक यूजर ने फिल्म मिर्जापुर के एक सीन को शेयर करते हुए कहा, अबे पूरा सिस्टम हिल जाता है।
1013
इस यूजर ने जया बच्चन पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, 'मैं बुढ़िया हूं और मुझे पुड़िया चाहिए।'
1113
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में नाम सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण अपनी लीगल टीम से सलाह ले रही हैं और कहा जा रहा है कि वे अपना बयान जारी कर सकती हैं।
1213
'चेन्नई एक्सप्रेस' से दीपिका का फोटो शेयर कर एक यूजर ने लिखा, #चरसी_दीपिका_पादुकोण ट्रेंड में देखने के बाद दीपिका यही सोच रही होंगी।
1313
इसी साल की शुरुआत में दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए जेएनयू गई थीं। इस दौरान यहां पर लेफ्टिस्ट छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था। यहां पर उन्हें जेएनयू के छात्र रहे कन्हैया कुमार का समर्थन भी मिला था।